![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि /विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतीम पडाव में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवंम उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा खरीप 2023 की धान की प!सल पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टर का बोनस जाहिर करने पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस एवंम राज्य सरकारका आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष राज्य में भाजपा की सरकार के गठन से ही पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल शासकीय धान खरेदी के न्द्रों पर, किसानों से मना-माना लुट और बोनस प्राप्ती के लिये धान खरेदी के न्द्रों पर ही धान तोलने की किसानों की अडचन का स्थायी हल निकाले जाने हेतु प्रयासरत थे। उन्ही के अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शासकीय धान खरेदी के न्द्रों पर अनियमितताओं को रोक लगाने की दृष्टि से गत वर्ष, बोनस वाटप की योजना में प्रती क्विंटल का बोनस देने के बजाए, लागवड क्षेत्र वे! आधार पर प्रती हेक्टरी बोनस राशी देने तथा शासकीय धान खरेदी वे!न्द्रों पर ही धान तोले जाने की शर्त से मुक्ती दिलाई थी। गत वर्ष सरकार ने 15 हजार रुपये हेक्टर का बोनस दिया था, जिसे इस वर्ष बढ़ाये जाने का अनुरोध पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने देवेन्द्र प!डणवीस से दिपावली पुर्व ही किया था और देवेन्द्र फडणवीस ने इस वर्ष 20 हजार रुपये प्रति हेक्टर की दर से बोनस देने पर दो माह पुर्व ही सहमती दी थी, जिसकी सुचना पुर्व विधायक
गोपालदास अग्रवाल ने क्षेत्र के किसानों को गत एक-डेढ़ माह में समपन सभी सभाओं-मंडई मेलों-समाचार पत्रों के माध्यम से दी थी।विधानसभा वे! शीतकालीन सत्र में जिले की अन्य नेताओं वे! साथ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल नेमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को ज्ञापन सौंप पुनः 20 हजार रुपये हेक्टरी बोनस देने की मांग की थी, जिसवे! पुर्ण होने पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त किया है तथा सभी धान उत्पादक किसानो का अभिनंदन किया है।