![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया:- ग्राम कामठा में सुप्रसिऋ शिवमहापुरण कथावाचक पु.पं.श्री शिवेन्द्रजी चौबे की ओजस्वी वाणी में आयोजित संगीतमय शिवमहापुराण कथा में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने पहुॅंचकर कथाश्रवण के साथ-साथ पुजार्चना कर व्यासपीठ का आशिर्वाद लिया। श्रऋालुओं को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा की, शिव ही जीवन का अंतीम सत्य है और शिव महापुराण भगवान शिव की महिमा का दर्शन शास्त्र है, जिसमें सृष्टि का सृजन, चलन और अंत का सार समाविष्ट है। समुद्रमंथन से निकले विष का पान कर भगवान शिव ने सृष्टि की रक्षा की तो तीसरी आंख से सृष्टी को समाप्त करने की दिव्य शक्ती भी शिव में ही समाई है, शिव सृष्टि केसृजनकर्ता है। हम सभी सौभाग्यवान है जो, पु.पं.श्री शिवेन्द्रजी चौबे की ओजस्वी वाणी में प्रभु शिव की विस्मयकारी बारात, कार्तिक जन्म, ताडकासुर वध, श्री गणेश जन्मोत्सव, शिव वे! अवतारों के साथ-साथ भगवान शिव के विस्मयकारी अलोकीक कथा का श्रवण और नाटय के माध्यम से सजीव चित्रण देख पा रहे है। इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सभी उपस्थितीयों को भव्य संगीतमय शिवमहापुराण के सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी।महाशिवपुराण में आयोजकों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद वेदीपूजन, कलश यात्रा एवंम शिवपुराण महात्म, रुद्र संहिता विश्वेश्वर संहिता, नारद माहे, शिवतत्व निरूपण, शत रूद्र संहिता शती शिव विवाह पार्वती, श्री महाकाल अवतार एवंम द्वादश ज्योर्तिलिंग अवतरण, कोटि रुद्र संहिता तपस्या से शिवलोक प्राप्ति, भगवती महाकाली अवतार एवंम रूद्राक्ष की महिमा, उमा संहिता, नरक में गिरने वाले पापो का संक्षिप्त परिचय, वै!लाश संहिता भक्तों का चरित्र, व्यासजी से शौनकादि त्र!षियों का संवाद, प्रणव महिमा, बेलपत्र वितरण एवंम र!द्राक्ष वितरण द्वादश ज्योर्तिलिंग अभिषेक पूजन एवंम यज्ञ पूर्णाहुति वमहाप्रसाद आदि का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं.आशिष शुक्ला, पं.अतुल दुबे, पं.मेघराज उपाध्याय, पं.गजेन्द्र मिश्रा, पं.पलाश वाठक, जिप सदस्य रितेश मलघाम, पस सदस्य कलाबाई भेंडारकर, सरंपच रेखाबाई जगणे, उपसरंपच सावलरामभाउ! महारवाडे, तालुका भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माधुरीताई हरिणखेडे, शिवशंकर व ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे