![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ इंडियन हैडलाइन से बात करते हुए सनी श्याम नशीने (सालेकसा) संदीप थानथराटे (आमगांव) ने बताया कि कलार समाज गोंदिया की ओर से रविवार दिनांक 17 दिसम्बर को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन बहुत ही शानदार और बेहतरीन था। इस आयोजन में सबसे अधिक प्रभावित करने वाला हिस्सा समाज सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं और गोंदिया में समाज भवन का निर्माण कराने में तन-मन-धन से अपना अमूल्य योगदान देने वाले पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों को मंच से शाल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए जाने वाला कार्यक्रम था।
छोटे छोटे बच्चों की मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत बढ़िया थी।स्वादिष्ट और गर्मा-गर्म चाय नाश्ते एवं दोपहर भोज की मनमोहक व्यवस्था ने उपस्थित सामाजिक सदस्यों को पूरी तरह सम्मोहित कर रखा था। इस आयोजन को सफ़ल बनाने में कार्यकारिणी समिति द्वारा जो कार्य योजना बनाई गई थी वह पूरी तरह सफ़ल रही जिसके लिए कलार समाज गोंदिया की कार्यकारिणी समिति के प्रत्येक पदाधिकारी एवं सदस्य को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक धन्यवाद। समाज के अन्य लोगों ने इस आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जो सहयोग दिया उसके लिए उन सभी को साधुवाद…
शिवहरे कलार समाज गोंदिया का परिचय सम्मेलन 17 दिसम्बर 23 को गुर्जय छत्रिय समाजवाडी गोंदिया मे आयोजित किया गया था इस संमेलन मे शिवहरे कलार समाज के उपजातीयो के परिचय संमेलन मे शिवहरे समाज के महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश छत्तीसगड के अलावा अन्य राज्यो से महानुभव उपस्थीत रहेंगे साथ ही संस्था के पास 100 से अधिक युवक युवती ने परिचय संमेलन के लिये अपना पंजीकरण कराया था
इस संबध मे जानकारि के लिये समाज के अध्यक्ष प्रमोद जी कटकवार महिला अध्यक्षा नीलमा पशीने उपाध्यक्ष अनिलजी पशीने सचिव विजय मोहबे ,योगेश गुप्ता ,मुकेश शाहू ,ताकेश पहिरे ,दिनेश थानथराटे ,संदीप थानथराटे ,गणेश उजवणे,अभय नशिणे, परेश उजवणे ,संतोष उजवने, सनी श्याम नशीने समाज के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे