![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधि/गोंदिया: गोंदिया विधानसभा के विधायक विनोद अग्रवाल ने जिला कलेक्टर गोंदिया चिन्मय गोतमारे से मुलाकात कर ऑफलाइन मोड में फसल पंजीकरण शुरू करने का अनुरोध किया है. जिले में कई किसानों का फसल पंजीकरण अभी भी लंबित है और यदि फसल का पंजीकरण नहीं हुआ तो किसान अपना धान सरकार द्वारा समर्थित धान क्रय केंद्र पर नहीं बेच पाएंगे. इसके साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने जिलाधिकारी से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धान की क्षति होने पर किसान मुआवजे से वंचित हो जायेगा और बोनस के लिये भी अयोग्य हो जायेगा. विधायक विनोद अग्रवाल ने मांग की कि फसल पंजीयन ऑफलाइन मोड में शुरू कर किसानों को राहत दी जाए तो जिला कलेक्टर ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी तहसीलदारों को इस पर रिपोर्ट देने के आदेश दिए है.