उत्सव गोंदिया का कार्यक्रम में अनेक प्रतिभाए हुए सम्मानित ; संयोजक पंकज यादव की हुई सराहना
प्रतिनिधी/गोंदिया अपनों के बीच में कई ऐसे प्रतिभाए है जिनके पास कई प्रकार के हुनर, कला के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, समाजसेवा के क्षेत्र में, स्वच्छता को लेकर, पर्यावरण को लेकर, देशहित को लेकर, स्वास्थ्य को लेकर साथ ही खेल के क्षेत्र में अपने गोंदिया जिले का नाम रोशन करते आ रहे है. परंतु किसी व्यक्ती के अंदर का हुनर पहचानना है तो उसके लिए उसका सम्मान और उसको मंच मिलना जरुरी होता है. एक ऐसा ही अभिनव उपक्रम पंकज एस यादव के द्वारा उत्सव गोंदिया का यह कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ. जिसमे अनेक विभूतियों को पंकज यादव साथ ही आए हुए अतिथी और प्रतिभाओ के हस्ते सम्मानित किये गए.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक, वीर छत्रपती शिवाजी महाराजजी के प्रतिमा को माल्यार्पण साथ ही शिव प्रतिष्ठान के मानिकपुरी द्वारा शिवाजी महाराज का पूजन संपन्न हुआ साथ ही देवो में आराध्य प्रथम पूज्यनीय गणेशजी के संगीतमय आराधना पायल धुमाल ग्रुप द्वारा की गई तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित प्रमोद लोखेंडे समादेशक सहायक बटालियन इनके हस्ते हुआ. कार्यक्रम के शुभारंभ में आए हुए सभी मान्यवरो का संयोजक पंकज यादव के द्वारा स्वागत किया गया. साथ ही सम्मान के इस कार्यक्रम की श्रंखला को आगे बढाया गया और विभिन्न प्रकार की कलाओ का प्रदर्शन, भजन, नृत्य, गायन युद्धकला निर्भयाबेटी सुरक्षा अभियान जैसे कई उपक्रम और गोंदिया नाम रोशन कर रहे है सभी विभूतियों का सत्कार भी किया गया. साथ ही महाकल की आरती में बजने वाले झांक ढोल की प्रस्तुती की गई. कार्यक्रम में आए हुए सभी मान्यवरो ने और विभूतियों ने और कलाकारों ने संयोजक पंकज यादव की सराहना की और कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया उसके लिए आभार माना गया. कार्यक्रम में ओर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था साथ ही जलपान और खाने की व्यवस्था मेहमानों के लिए की गई थी.
गौरतलब है की यह कार्यक्रम का उद्देश्य अपनों के बीच मौजूद प्रतिभाओ का हुनर को जागृत करने और उनके प्रतिभाओ को तरासने का अवसर प्रदान होगा इस हेतु किया गया था. इसमें संयोजक पंकज यादव के नेतृत्व में उनके संयोजक टीम का भरपूर सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया. जिसमे प्रमुखता से तेजराम मोरघडे, सुनील लांजेवार,लोकेश (कल्लू) यादव, राजेश कनोजिया, सोनू चंद्रवंशी, हर्षल पवार, संजू समेशेरे, हरीश तुलसकर, जुबेर खान, अशोक अरखेल, अनिल मेश्राम, विनय दलाल, लोकेश पटले, राहुल कर्णिक, शाहरुख़ पठान, विक्की बोमचेरे, महेंद्र बंजारे, सोनवाने ताई, रुपाली ताई, चौहान ताई करुना ताई इत्यादी आयोजक के द्वारा यह कार्य्रकम सफल हुआ.
यह हुए सम्मानित…….
हेल्पिंग हैण्ड ग्रुप, शुभम निपाने रक्तमित्र, सौरभ रोकड़े रक्तमित्र, देहदान स्व.यशवंतरावजी वैद्य, स्व.केवलचंदजी जैन, बढ़ते कदम सेवा संस्था, आलोक अग्रवाल, सोनझारी समाज, फरहान गफुली, स्व.प्रमोदजी अग्रवाल, स्व.अमन नांदुरकर, निर्माल्य विसर्जन सेवा, स्व.प्रभुदासजी बनकर, स्व.गोपीबाई दर्यानी, स्व.मनोजजी अग्रवाल, स्व.श्री.मीरा ग,शर्मा, स्व.प्रकाशचंद रामानी, स्व.रविकांत शाहू, स्व.सरोज प्रमोद जैन, स्वजुगलकिशोर ननकानी, स्व.मदनलाल डोंगरे, स्व.देवराव खैरे, स्व.रविश कदम, स्व.दीपकजी पटेल, कु,प्रीती मनोहर बोरकर, हिरवड संस्था, सौ.दीपाली कनोजिया, खिदमत ग्रुप, महिला आधार, श्री शिव प्रतिष्ठान, मारुती कीर्तन मंडल, श्री हनुमान मंदिर सेवा समिती, श्री सुभीत खंडेलवाल, श्री महेंद्र रंगारी, कु.रिया गाजिपुरे, रिषभ सोलंकी, खालसा सेवा दल, श्रीमती सविता बेदरकर,नर्मदा भजन मंडल, बंटी शर्मा सर्पमित्र, शहिद राधेश्याम लिल्हारे शहीद सुरेश नागपुरे, नेत्रमित्र नरेश लालवानी, श्री मोक्षधाम सेवा समिती, अशोक मेश्राम, नागपुरे जमीदार परिवार, श्री आदेश शर्मा, सायकल संडे, ताप्ती सेवा समिती, मुन्नालालजी यादव, श्यामबाबा परिवार, स्व.राकेश वाधवानी, स्व.भानुमती त्रिवेदी, गोंदिया विधानसभा ग्रुप, श्रीराम सत्संग मंडल, ला.कुनाल सोनी, संदीप पाटील, देवेन्द्र रहांगडाले, दुर्गा चौक रामायण मंडल, फ़ूड रेस्क्यू टीम, परमजीत सिंग बघेले, राकेश वंजारी, संजय कनोजिया, बापूजी व्ययामशाला, मस्त कलन्दर, एक पहल ऐसी भी, कुछ स्कुलो का और पायल धुमाल ग्रुप, विशाल ठाकुर, दीपक सिक्का,बलवान ग्रुप,रवीना राजपूत,शारदा कान्वेंट,भर्तीयज्ञानपीठ,निर्मल स्कूल,राहुल बघेले इत्यादी विभूतियों का सत्कार किया गया. यह रहे उपस्थित
कार्य्रकम में प्रमुख रूप से उपस्थित पंकज एस यादव, प्रमोद लोखेंदे समादेशक सहायक बटालियन, डॉ.संजय माहुले, डॉ.प्रशांत तुरकर, से तेजराम मोरघडे, सुनील लांजेवार,लोकेश (कल्लू) यादव, राजेश कनोजिया, सोनू चंद्रवंशी, हर्षल पवार, संजू समेशेरे, हरीश तुलसकर, जुबेर खान, अशोक अरखेल, अनिल मेश्राम, विनय दलाल, लोकेश पटले, राहुल कर्णिक, शाहरुख़ पठान, विक्की बोमचेरे, महेंद्र बंजारे, सोनवाने ताई, रुपाली ताई, चौहान ताई करुना ताई इत्यादी मान्यवर तथा गोंदिया शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.