![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर प्रतिनिधि/ रक्तवीर संघटना तुमसर की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान के प्रचारक रक्तदूत श्री प्रितमकुमार राजाभोज इन्हे सम्मानित किया गया. रक्तविर संघटना के (ब्लड डोनेशन कैंप आयोजिक) गगन मोहबे ने इंडियन हैडलाइन से बात करते हुए बताया कि आज पूरे भारत देश भर में रक्त की कितनी कमी है तो यह रक्त कहां से आएगा ना ही इसकी कोई फैक्ट्री होती है ना ही इसकी कोई कंपनी होती है यह सिर्फ इंसान के शरीर में ही पैदा होता है और रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं इसीलिए पूरे भारत देश में रक्त को सबसे बड़ा महान दान माना गया है.
अपने साक्षात्कार में मनोज राखडे ने कहा कि प्रीतमकुमार राजाभोज का सम्मान करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि वह महाराष्ट्र के नंबर २ के रक्तदूत है प्रीतमकुमार राजाभोज ने सभी से आह्वान किया है कि हर महीने ब्लड डोनेशन कैंप लिया जाए हर क्षेत्र में लिया जाए हर शहर में लिया जाए हर ग्रामीण क्षेत्र में लिया जाना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से थैलेसीमिया और सिकलसेल, रोड एक्सीडेंट के मरीज, गर्भवती महिलाएं के मरीजों को मदद होती है क्योंकि उन्हें हर महीने ब्लड चढ़ाया जाता है रक्तदाताओं को फल चाय बिस्किट वितरण अॕड. प्रदीपजी अग्रवाल और श्रीमती रोशनी संतोषजी मोहबे इनकी ओर से किया गया।
इस महान आयोजन में सर्वश्री. माजी खासदार मधुकर जी कुकडे, माजी नगराअध्यक्षा गीताताई कोंडेवार, माजी नगर सेविका शोभाताई, लांजेवार, मनोज राखडे, डॉ. मलेवार ,गगन मोहबे, तुषार कमल पशिने (पत्रकार) रोशनी मोहबे, अंजलि पशिने आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।