![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आज लायन्स क्लब गोंदिया रॉयल द्वारा सर्वस मैदान पर, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल व मित्र परिवार के शुभ हस्ते श्रीराम लला की महाआरती का भव्य संगीतमय-भक्तिमय कार्यक्रम आयोजीत किया गया।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्रजी मोदी ने अयोध्या में श्री रामलला मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा संपन्न की, जो हम सभी रामभक्तों के लिये अलौकिक अनुभुती है। श्रीराम लला के अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विश्व के कौने-कौने में श्रीराम के जयघोष के साथ अलौकिंक उर्जा का स्पंदन महसुस हो रहा है। आज संपुर्ण विश्व एक बार पुनः सतयुग की ओर अग्रसर है और सही मायने में भारत देश में रामराज्य की स्थापना की मजबुत नींव देश वे! यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी ने प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से रखी है। हम सब भाग्यशाली है, जिन्होंने आज श्रीराम लला के पुनः आगमन का यह दिव्य दर्शय स्वंय देखा, अनुभव किया। आज के इस दिन हम सभी वहीं आनंद महसुस कर रहे है, जो दिपावली वे! पावनपर्व पर होता है। निश्चित र!प से आज विश्व ने पुनः दिपावली मनाई है, एैसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सकस मैदान में लॉयन्स क्लब गोंदिया रॉयल द्वारा आयोजित कार्निवल-2024 अंतर्गत आयोजित संगीतमय-भक्तीमय महाआरती कार्यक्रम के शुभ अवसर पर व्यक्त किये।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवंम उपस्थित रामभक्तों ने भव्य आतिशबाजी के साथ प्रभु श्रीरामजी की महाआरती की और जय श्री राम, जय-जय राम के जयकारे लगाये। इस अवसर पर संपुर्ण परिसर भक्तिरस से सराबोर हो गया। उन्होंने आगे कहा कि, लायन्स क्लब इंटरनेशनल अंतरराष्टीय सेवाभावी संगठन है, जिसने गोंदिया में पिछले 70-75 वर्षों में समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए है। हर्ष की बात है की शहर में अब युवा पीढ़ी के नए लायन्स साथी सव्रि!यता से कार्य कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने सफल कार्नीवल-2024 उत्सव संपन्न कराने के लिये सभी लायन्स सदस्यों का अभिनंदन किया, वहीं इन लोकहित कार्यों में हर संभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन सहित लॉयन्स क्लब रॉयल अध्यक्ष एम.जे.एप. सपना रितेश अग्रवाल, सचिव निशी हरनिल होरा, कोषाध्यक्ष प्रिती प्रितेश अग्रवाल, प्रोजेक्ट निदेशक रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, प्रशांत वडेरा, विनय साहु, प्रितेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अपुर्व अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल सहित तमाम लॉयनस् क्लब गोंदिया रॉयल परिवार के युवा साथी रामभक्त हजारों की संख्या में उपस्थित थे।