![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि : श्रीराम लला के अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विश्व के कौने-कौने में श्रीराम के जयघोष के साथ अलौकिंक उ!र्जा का स्पंदन महसुस हो रहा है। आज संपुर्ण विश्व एक बार पुनः सतयुग की ओर अग्रसर है और सही मायने में भारत देश ने रामराज्य की स्थापना की मजबुत नींव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी ने प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से रखी है, एैसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने श्री अग्रसेन भवन स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर एवंम शहर के 400 वर्ष प्राचीन अग्रसेन गेट के समीप स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के शुभ अवसर पर व्यक्त किये उन्होंने आगे कहा कि, हम सब भाग्यशाली है, जिन्होंने आज श्रीराम लला के पुनः आगमन का यह दिव्य दर्शय स्वंय देखा, महसुस किया। आज के इस दिन हम सभी वहीं आनंद महसुस कर रहे है, जो दिपावली के पावनपर्व पर महसुस होता है। निश्चित रूप से आज विश्व ने पुनः दिपावली मनाई है। इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सभी रामभक्त देशवासियों को
श्रीराम लाल के प्राण प्रतिष्ठा की कोटी-कोटी बधाईयां दी। उल्लेखनीय है कि, क्षेत्र के हर देवस्थान में आज प्राणप्रतिष्ठा उत्सव की भव्य तैयारियां की गई है,लेकिन रीढ की हड्डी में शल्यव्क्रिया के कारण पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सीमित कार्यक्रम मे ही उपस्थित रहकर श्रीराम लला की पुजार्चना की एवंम क्षेत्र की खुशहाली के लिये प्रभु श्रीराम का आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हर देवस्थान पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने लड्डु प्रसादी का वितरण कर हर नागरीक तक प्रभु श्रीराम का आशिर्वाद और संदेश पहुॅंचा। जय श्रीराम