![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/गोंदिया गोंदिया शहर में स्थित माता मंदिर जीर्णोद्धार समिती, यादव चौक गोंदिया मंदिर में भगवान भोलेनाथजी के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान भोलेनाथ जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व प्रसाद वितरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. अंतिम दिन भगवान भोलेनाथ जी की महाआरती व महाप्रसाद का कार्यक्रम रखा गया था । सभी नगर वासियो से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर भगवान भोलेनाथजी का आशीर्वाद प्राप्त किया और महाप्रसाद का आंनद लिया.
प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में नियमित रूप से २ दिन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा, जलाधिवास एंव अन्नाधिवास यह २७ जनवरी को और फलाधिवास एंव शयनधिवास २८ जनवरी साथ ही २९ जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा, अभिषेक एंव महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. विधिवत रूप से भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. शिवसेना के जिला प्रमुख पंकज एस यादव ने जिले के समस्त वासियों के लिए भगवान भोलेनाथ से सुख समृध्दी और कष्ट हरने की कामना की.