![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/गोंदिया २२ जनवरी २०२४ को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित है. वर्षो बाद सनातन धर्म की जीत हुई है और उसी के फलस्वरूप भगवान श्रीराम विराजित होनेवाले है.जिसे एक त्यौहार के रूप में संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है. उसी फलस्वरूप गोंदिया में भी आप मै और हम ग्रुप के द्वारा भव्य श्री राम दौड़ का आयोजन किया गया है. प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन धर्म के प्रचार और शारीरिक विकास हेतु किया गया है. श्रीराम दौड़ में सहभागीयो को भगवान श्रीराम की प्रिंट की ही तस्वीर की टीशर्ट भेट की जाएगी.
श्रीराम दौड़ के विजेताओं को पारितोषिक देकर सन्मानित भी किया जानेवाला है.जिसमे १४ किमी (१८ वर्ष के ऊपर) और ५ किमी (१८ वर्ष के निचे) ऐसे दो भागो में श्रीराम दौड़ का आयोजन किया गया है.दौड़ का आयोजन २२ जनवरी २०२४ को सुबह ७.०० बजे से नेहरु चौक चौपाटी के सामने से किया जायेगा. १४ किमी (१८ वर्ष के ऊपर) दौड़ के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के तौर पर १४४४४ रूपये और द्वीतीय पुरस्कार को ७७७७ रूपये देकर सन्मानित किया जायेगा. साथ ही ५ किमी (१८ वर्ष के निचे) विजेताओ को १११११ रूपये प्रथम विजेता और द्वीतीय विजेता ५५५५ रूपये से संम्नानित किया जानेवाला है. ५ किमी दौर के सहभागीयो को नेहरु चौक से जयसस्तंभ चौक, मनोहर चौक, फुलचुर नाका, मोना टायर से यु टर्न लेना होगा साथ ही इसी रुट में १८ वर्ष के ऊपर के सहभागीयो को आयटी आय कॉलेज, पोलिस मुख्यालय, बायपास कलेक्टर ऑफिस चौक, बमलेश्वरी मंदिर, फुलचूरर नाका, मनोहर चौक, जयस्तंभ चौक से वापस में नेहरु चौक में समापन किया जानेवाला है. अधिक से अधिक इस श्रीराम दौड़ में हिस्सा लेने का आव्हान आप मै और हम ग्रुप के द्वारा किया गया है.श्रीराम दौड़ में हिस्सा लेने के लिए राजेश कनोजिया, हरीश तुलसकर,(७७४४८५६८६२) हर्षल पवार (८०५५४३४७६५) इन्हें संपर्क करना है.