![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल वे! प्रयत्नों से प्रभाग क्र.05 बसंतनगर में 17 लाख रुपये लागत से निर्माणाधीन ओमकारेश्वर मंदिर से श्री गौतम के मकान तक रस्ता सिमेंटीकरण बांधकाम का भुमिपुजन,
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधी प्रफुलजी अग्रवाल के शुभ हस्ते संपन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए परिसर के भाजपा कार्यकर्ता रवि रामटेककर ने कहा कि, गत 2 वर्ष से नगर परिषद में प्रशासक राज और गोपालदासजी अग्रवाल के विधानसभा चुनाव में पराजय से गोंदिया शहर में विकास कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पडा है, लेकिन चुनावी हार के बावजुद जब-जब हम गोपालदासजी अग्रवाल को परिसर के नागरीकों की समस्याओं से अवगत कराते है, वे निश्चित रूप से उसे हल कर देते है। तीन-चार माह पुर्व भी उनके प्रयत्नों से वाॅर्ड में 50 लाख रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों को सप!लतापुर्वक पुर्ण कराया गया और आज पुनः उनके प्रयत्नों से वाॅर्ड को 17.50 लाख रुप की निधी प्राप्त हुई है। प्रफुलजी अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया शहर गोपालदासजी अग्रवाल की जन्म-कर्मभुमी रही है और चुनावी पराजय के बावजुद शहर की समस्याओं को निश्चित रुप से हल करने के हर संभव प्रयत्न किये जायेंगे। लेकिन अत्यंत खेद का विषय है कि, वर्तमान में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में असक्षम नेतृत्व के कारण विकास कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड रहा है। एक ओर जहां पुराने उडानपुल के टुटने से पहले गोपालदासजी अग्रवाल ने नवीन उडानपुल और बायपास मार्ग का निर्माण कराकर नागरीकों को वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी वो आज आम नागरीक को समझने और आनेवाले विधानसभा चुनाव में दुरुस्त करने की आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला संगठन मंत्री भाजपा संजु कुलकर्णी, भाजपा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष भावनाताई कदम, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चैधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनिल के लनका, पुर्व नप सभापती शकील मन्सुरी, अध्यक्ष ओबीसी जिला भाजपा गजेन्द्र फुंडे, पुर्व नप पार्षद व्यंकट पाथर,सचिव जिला भाजपा रिषीकांत साहु, पुर्व नप पार्षद रत्नमाला साहु, सचिव शहर भाजपा रवि रामटेककर,शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, अध्यक्ष जिला उत्तर भा.महिला मोर्चा शुभ्रा भारद्वाज, पुर्व नप सभापतह सचिन गोविंदभाऊ शेंडे, पुरषोत्तम ठाकरे, योगेश सोलंकी, लक्ष्मी चैधरी, राजु लिमये, रितेश साहु, चितुलाल पाचे, छोटेलाल मिश्रा, नेहरु गौतम, रमेश नेवारे, राजकुमार लांजेवार, अशोक बिरणवार, अरुण साठवणे, पंकज मिश्रा, जागेश्वर हटवार, मुलचंद, हर्षद चुटे, कारुदास नान्हे, हितेश कोडवानी, विजय कुंभलकर, अभिषेक भटनागर, दयाराम तिवडे, कुष्णा कठाणे, दिनेश चैधरी, राजेश मेश्राम, संजय दुबे, सुरेन्द्र उकरे, अविनाश कुंभलकर, रविन्द्र मेश्राम, नंदकिशोर मुंजे, रमेश खोब्रागडे, वासु ठक्कर, गोपाल झवानिया, प्रशांत मिश्रा, बाबा चैधरी, बारेलाल पाचे, रामप्रसाद कावडे व वाॅर्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।