



गोंदिया प्रतिनिधि/ नागरिको ने यात्रा का किया दर्शन ; शिवाजी महाराज के तैलचित्र सभी सरपंच को किये गए भेट
प्रतिनिधी/गोंदिया : महाराष्ट्र के शिवनेरी में जन्मे राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली शिवनेरी किले की मिट्टी की कलश यात्रा, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के समूह द्वारा गोरेगाँव में दि.०८/०२/२०२४ को और गोंदिया में 0९/02/2024 को कलश यात्रा शहर गोंदिया विधानसभा का भ्रमण कर सभी सरपंच को शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेट की गई. कलश यात्रा के शुभारंभ में बाईक रैली निकालकर धूमधाम से यात्रा निकाली गई जिसमे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में कलश यात्रा का भ्रमण इस प्रकार हुआ जिसमे १०/०२/२०२४ से ११/०२/२०२४ को कलशयात्रा १० बजे से १) कुडवा २) जब्बारटोला ३) पाढराबोडी ४) पिपरटोला ५) दासगाव ६) तेढवा ७) काटी ८) भाद्याटोला ९) कोरणी १०) सतोना ११) धामनगांव १२) बनाथर व दि.११/०२/२०२४ को बनाथर से १) बडगाव २) कटंगटोला ३) छिपीया ४) कामठा ५) नवरगावकला ६) आसोली ७) खमारी ८) तुमखेडा ९) फुलचुर १०) आय टि आय ११) कारंजा १२) रापेवाडा १३) चुटिया १४) लोधीटोला १५) ढाकनी १६) मुंडीपार व तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के तरफ प्रस्थान की गई. इस कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओ का और नागरिको का साथ ही पदाधिकारीयो पंकज एस यादव जिला प्रमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), गोंदिया आभार व्यक्त किया.