![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया पतिनिधिपू/ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, रमेश कुथे, पूर्व जि.प. अध्यक्ष नेतराम कटरे, भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अध्यक्ष विजय शिवणकर, संगठन मंत्री विरेंद्र अंजनकर, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रभारी गौरेश बावणकर, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, तहसील भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, अशोक चौधरी, सीता रहांगडाले, तहसील भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माधुरी हरिणखेडे, धर्मिष्ठा सेंगर, डॉ. प्रशांत कटरे व निर्मला मिश्रा की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की विशेष बैठक हुई.
इस बैठक में पूर्व विधायक अग्रवाल एवं सभी भाजपा नेताओं के हाथों नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को नियुक्त पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान सभी भाजपा नेताओं को एक-एक जिला परिषद क्षेत्र में जाकर नागरिक व कार्यकर्ताओं से संपर्क साधकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के सकारात्मक कार्यों का प्रचार करना है.