![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि:- ग्राम पांजरा में श्री वृंदावन धाम से पधारी कथाव्यास-धर्मपद्य गामिनी प.पू.दीदी पुजा किशोरीजी की ओजस्वी मधुरवाणी में माँ दुर्गा देवी की मुर्तीप्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित भव्य देवी भागवत कथा में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने पहुँचकर देवी भागवत कथा का श्रवण किया तथा व्यासपीठ का आशिर्वाद लिया।
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा की, श्रीमद् देवी भागवत पुराण, जो माँ दुर्गा की उत्पत्ति और उसके कर्तव्यों की रोचक गाथा में स्पष्ट वर्णन है कि, एक समय सृष्टि पर महिषासुर नाम का एक राक्षस था, जिसका आधा शरीर असुर जैसा और आधारभैंस जैसा था। उसने कठोर तपस्या करके ब्रह्माजी से यह वरदान पा लिया कि कोई भी देव, दैत्य या मानव उसे मार नहीं सके, कोई स्त्री ही उसे मारे, उसे यह भ्रम था कि, जो स्वंय अबला है, वह मुझे मारने में समर्थ कैसे होगी, लेकिन देवी माँ ने इन असुरों का यह भ्रम तोडा और सृष्टी को इन असुरों से मुक्ती दिलाई। वैसे ही वर्तमान के कलयुग में देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के श्रवण मात्र से ही मानव को सभी पापों से मुक्ती मिलती है और वो सतकर्म की ओर आगे अग्रसर होता है। भारत वर्ष प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण की पावन भुमी है और इस भुमी पर हजारों वर्षों से अनेक संत महात्माओं ने परमात्मा के प्रती नागरीकों में भक्तीभाव को जागृत रखा है। भारतीय संस्कृती में सर्वाधिक महत्व माता रानी का है और देवी भागवत सभी पापों से मुक्ती का सरल-सुगम मार्ग है। ग्राम पांजरा में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत पुराण का संगीतमय आयोजन कर आयोजकों ने जो क्षेत्र के नागरीकों को सदमार्ग पर ले जाने का जो प्रयास किया है, उसके लिए मैं साधुवाद देना चाहता हुँ।
इस अवसर पर कथाव्यास-धर्मपद्य गामिनी प.पू.दीदी पुजा किशोरीजी श्री वृंदावन धाम द्वारा माँ दुर्गा देवी की मुर्ती नगरभ्रमण पश्चात देव आव्हान, पुजन, माँ दुर्गा देवी का अन्नशयन, वस्त्रशयन, प्राणप्रतिष्ठा स्थापना, हवन-पुजन एवंम दुर्गापाठ तत्पश्चात धर्म जागरण प्रबोधन, कलशयात्रा, पंचांगपुजन, व्यासपुजन, अग्नि स्थापना आदि का संगीतमय मधुरवाणी में वाचन किया गया।
प्रमुख रूप से जिप सदस्य रितेश मलघाम, पंस सदस्य पुरूषोत्तम उके, अध्यक्ष शिवशंकर भात गिरणी कामठा टिकाराम भाजीपाले, पुर्व जिप सदस्य विजयभाऊ लोणारे, कामठा उपसरपंच सावलराम महारवाडे, पुर्व पस सदस्य सत्यमभाऊ बहेकार, महामंत्री अर्जुन नागपुरे, सेवा सहकारी अध्यक्ष चेतनभाऊ नागपुरे, पुर्व पस सदस्य हुकुमचंद नागपुरे, गिरधारीजी बघेले, श्सीए श्री गहगये, महेश भेलावे, व्यंकट बघेले, पुलिस पाटील मनमोहन श्रीवास, पंस सदस्य पुरुषोत्तम उके, ग्राम के उपसरपंच रमन लिल्हारे, जिप की भाजपा पराभुत उम्मीदवार हेमलतताई चिचाम, सुलाखेजी व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे।