![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल शनिवार 24 फरवरी 2024 को दोपहर 12.00 बजे, सालेकसा स्थित सेठ श्री शंकरलाल अग्रवाल सायन्स कॉलेज के वार्षिक महोत्वसव का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 1.00 बजे महागोंगो कोयापूनेम महापुजा निमित्त कचारगढ यात्रा में उपस्थित रहकर सभी समाजबंधुओं का शुभकामनाएं देंगे।दोपहर 2.00 बजे आसोली जिप क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवंम सभी बुथ कमेटी सदस्यों की विशेष बैठक, ग्राम इर्रीटोला में जिप सदस्य श्रीमती लक्ष्मी रविशंकर तरोणे के निवासस्थान पर आयोजित की गई है, उक्त बैठक में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। उपरांत शाम 5.30 बजे बाजार चौक, खमारी, शाम 6.30 बजे हलबीटोला (खमारी) एवंम शाम 7.00 बजे गांधी चौक, ग्राम तांडा में विकास कार्यों का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते संपन्न होंगा।
सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे ने की है।