![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि – भाजपा की राज्य और केन्द्र सरकार की लोकहित योजनाओं के प्रचार-प्रसारार्थं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने संपुर्ण राज्य में नवीन प्रचार कार्यक्रम “गांव चलो अभियान” की शुरूआत की है। इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने शुक्रवार को ग्राम कामठा पहुँचकर स्थानीय नागरीकों से भेट की एवंम केन्द्र और राज्य की लोकहित योजनाओं के प्रचार के साथ-साथ अब तक इन योजनाओं से लाभान्वित नागरीकों से भी चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्यवन में किसी कठिनाई या सुधार बाबत सुझाव लिये।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम के घर-घर तक पहुँचकर राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार की लोकहित नीतियों योजनाओं बाबत पत्रक भी वितरीत किये। अनेकों नागरीकों ने सरकार की घरकुल, मोफत राशन योजना, किसान सम्मान निधी के लाभार्थी योजना, गृहणियों के लिये ग्राम पहुँच गैस सिलेंडर, जैसी अनेक योजनाओं का लाभार्थी बताया और सुशासन को देखते हुए पुन: नरेन्द्र मोदी के कमल छाप उम्मीदवार को भारी मतों से लोकसभा चुनाव में जीताने की बात कहीं।
उल्लेखनीय है कि, जिन भी नागरीकों से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने मुलाकात की, उनमें से 99 % नागरीक राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्वित निकला और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ समाज के अंतिम व्यक्ती तक योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिये सभी ने भाजपा सरकार की सराहना की।
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने हवाई अडडो से लेकर रेल्वे स्टेशन तक की स्थिती सुधार दी। हर पार्टी की हर सरकार दशकों तक किसानों की बात करती रही, लेकिन इतिहास में पहली बार किसानों को सीधे 6000 रू. सालाना की नगद आर्थिक मदत देकर, राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार ने किसानों को आधार देने का क्रांतीकारी काम किया। रोटी-कपडा और मकान की मुलभुत आवश्यकता को मोदी सरकार ने मोफत राशन और सभी को घरकुल देकर पुरा कर दिया। आज देश का नागरीक रोटी, कपडा और मकान के मुलभुत प्रश्नो से ऊपर उठकर देश और स्वंय के विकास की सोचने लगा है, तो यह देन केवल नरेन्द्र मोदी की है।
विकास कार्यों का हुआ भुमिपुजन : इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम कामठा में 36 लाख रू. लागत से मंजुर झिलमिलीटोली बस स्टॉप चौक पर देवी मंदिर चावडी, नारदा तलाव सौंदर्यीकरण, श्री सुभाष आसोले-हनुमान मंदिर तक सिमेंट रस्ता एवंम पुराने आखर पर समाज भवन बांधकाम का भुमिपुजन संपन्न हुआ।
प्रमुख रूप से जिप सदस्य रितेश मलघाम, पस सदस्य कलाबाई भेंडारकर, सरपंच रेखाबाई जगणे, उपसरपंच सावलरामभाऊ महारवाडे, तालुका अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा माधुरीताई हरिणखेडे, अध्यक्ष शिवशंकर भातगिरणी टिकारामभाऊ भाजीपाले, पुर्व जिप सदस्य विजय लोणारे, पुर्व पस सदस्य सत्यमभाऊ बहेकार, सुरेन्द्र खरकाटे, दिनेश अग्रवाल, सर्वश्री ग्राम पंचायत सदस्य गंगाबाई तांडेकर, विद्याताई वाघाडे, चंद्रकलाबाई ब्राम्हणकर, प्रियंका चंदेल, दुर्गेश्वरी माहुले, माहिनी आसोले, मंजु सिंहमारे, सुभाष गायधने, विलाश लिल्हारे, संतोष बिसेन, उमेन्द्र गजभिये, रमेश बुरले, संजय अग्रवाल, लोकेश माहुले, गणेश लिल्हारे, भुवनसिंग सोलंकी, नरेन्द्र भाजीपाले, मुन्ना खरकाटे, गोपाल आसोले, मनोहर मेंढे, प्रकाश सेवतकर, मनोज भाजीपाले, रूपलाल तांडेकर, हम्मिदभाई कुरेशी, तेजराम गायधने, कुंवरलाल लिल्हारे, प्रेमलाल ब्राम्हणकर, खेमराज भुते, ओमकार तांडेकर, राजेन्द्र आसोले, अभिषेक श्रीवास्तव, गौरीशंकर मस्करे, संदिप आसोले, दिलीप नेवारे व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे।