![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
अभियान अंतर्गत 23 फरवरी को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल करेंगे कामठा क्षेत्र में प्रचार
गोंदिया प्रतिनिधि- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, पुर्व जिप अध्यक्ष नेतरामभाऊ कटरे, भाजपा के भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र प्रभारी पुर्व जि.प.अध्यक्ष विजयभाऊ शिवणकर, संगठन मंत्री विरेन्द्र अंजनकर, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रभारी गौरेश बावणकर, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, अशोक चौधरी, सिताबाई रहांगडाले, तालुका भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माधुरीताई हरिणखेडे, धर्मिष्ठा सेंगर, डॉ.प्रशांत कटरे, निर्मला मिश्रा आदि की प्रमुख उपस्थिती में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र भाजपा की विशेष बैठक संपन्न हुई।
बैठक में नवीन गठित कार्यकारणी सदस्यों को नियुक्त पत्र का वितरण पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवंम सभी भाजपा नेताओं के शुभ हस्ते संपन्न हुआ तथा पक्ष पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के नवीन प्रचार कार्यक्रम “गांव चलो अभियान” के सफल क्रियान्वन हेतु मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर सभी भाजपा नेताओं को एक-एक जिला परिषद क्षेत्र में जाकर नागरीकों-कार्यकर्ताओं से संपर्क साध भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र-राज्य सरकार के सकारात्मक कार्यों का प्रचार करना है। अभियान को सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर संभव प्रयत्न कर सफल बनाने की अपील बैठक के माध्यम से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने की।
कामठा क्षेत्र के “गांव चलो अभियान” प्रभारी स्वरूप पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल 23 फरवरी 2024 को कामठा में : पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल अभियान के कामठा क्षेत्र के प्रभारी स्वरूप, आगामी 23 फरवरी 2024 को ग्राम कामठा में पहुँचकर, भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं एवंम नागरीकों से संपर्क साधेंगे तथा पार्टी की लोकहित योजनाओं का प्रचार करेंगे, यह विशेष उल्लेखनीय है।