![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/माननीय खासदार श्री प्रफुल पटेलजी व श्रीमती वर्षाताई पटेल इनके जन्मदिन के अवसर पर सिविल लाइन स्थित श्री संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्री प्रफुल पटेल जी व श्रीमती वर्षाताई पटेल जी की दीर्घायु व निरोगी स्वास्थ जीवन की कामना पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन, पक्ष पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिकों द्वारा की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य महाप्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही बाई गंगाबाई महिला रुग्णालय गोंदिया में भोजनदान किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, नानू मुदलियार, अशोक सहारे, माधुरी नासरे, सविता मुदलियार, शर्मिला पाल, खालिद पठान, संदीप पटले, राजेश दवे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, रुचिता चौहान, तुषार उके, कपिल बावनथड़े, लव माटे, दर्पण वानखेड़े, रौनक ठाकुर,नरेंद्र बेलगे, प्रियेश मुदलियार, आकाश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कनक दोनोडे, गौरव शेंडे, शरभ मिश्रा, मोनू मेश्राम, सोनू लाडे, अश्विन श्रीरसागर, अजय जैस्वाल, महेश शर्मा,योगेश रामटेककर सहीत बहुसंख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे