![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भंडारा प्रतिनिधि/
इंडियन हैडलाइन से बात करते हुए मंजू राजाभोज ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन भंडारा (महाराष्ट्र) में प्रमुख अतिथि गण मा.आ. नाना भाऊ पंचबुद्धे(पूर्व राज्य मंत्री, महा.शासन), मा.आ. विनय मोहन पशिने(भंडारा पूर्व नगर सेवक व पूर्व नगराध्यक्ष) और मा. आ. परिणय जी फुके (पूर्व पालक मंत्री) के हाथों लेखिका मंजू अशोक राजाभोज की दो किताबें “मंजू के दिल से काव्यांजलि” जो 103 कविताओं का एकल काव्य संग्रह है और एक उपन्यास- “जिंदगी के कई रंग, दोस्ती के संग” का विमोचन सम्मपन्न हुआ |
शिवहरे कलार समाज के बसंत पंचमी उत्सव में मे दोनों बुक (उपन्यास-“जिंदगी के कई रंग, दोस्ती के संग” और एक एकल काव्य संग्रह “मंजू के दिल से काव्यंजलि”) का विमोचन हुआ जिसके लिए मैं समाज के सभी माननीय अतिथिगण और समाज के कर्ताधर्ता का तहे दिल से मंजू अशोक राजाभोज भंडारा (महाराष्ट्र) ने आभार व्यक्त किया है|
धन्यवाद
मंजू अशोक राजाभोज भंडारा (महाराष्ट्र