![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर प्रतिनिधि/
लोकमत सखी मंच तुमसर की ओर से दिनांक 3 मार्च दिन रविवार को ठीक 1:00 बजे से सखियों के लिए स्थानीय श्याम सुंदर सेलिब्रेशन हॉल में होम मिनिस्टर गेम शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सखियां सम्मिलित होकर इस मनोरंजनात्मक गेम शो का आनंद उठाएं । सखियों के लिए मजेदार गेम रखे जाएंगे जिसमें उपस्थित सभी सखियों को सम्मिलित होने का मौका मिलेगा उसके पश्चात सभी गेम की विनर सखियों से होम मिनिस्टर गेम खिलाया जाएगा जिसमें विजेता सखी को पैठनी साड़ी उपहार स्वरूप दी जाएगी तथा गेम के सभी विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सखियों के लिए कम से कम 10 लकी ड्रा महेंद्र क्लॉथ स्टोर्स की ओर से रखे गए हैं अतः ज्यादा से ज्यादा सखियां इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम सही समय पर शुरू किया जाएगा अतः जो सखियां समय का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी उन्हें गेम में खेलने का अवसर मिलेगा।