![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ परमपुज्य श्री आसारामबापू आश्रम एवं गुरुकुल परिसर के समक्ष किया गया निर्माण कार्य..गत 3 सितंबर 2023 को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से परमपुज्य श्री आसारामबापू आश्रम परिसर के समक्ष गट्टुकरण कार्य हेतु 10 लाख रुपये की निधी मंजुर हुई थी तथा निर्माणकार्य की आधारशिला उनके हस्ते रखी गई थी। उक्त कार्य इस माह जनवरी 2024 में संपन्न हुआ, जिसके लिये आश्रम की व्यवस्थापन समिती ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि, संत श्री आसारामबापू आश्रम एवं गुरुकुल समिति के सदस्य सर्वश्री शंकरलाल अग्रवाल, चोइथराम गोपलानी, भगत ठकरानी, गोपी वरदानी, संतोष डोडानी, पप्पू मलकानी, प्रताप गोपलानी, प्रदीप चामट, रीता संजय गोपलानी, आश्रम संचालक पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका नीता बहन सहित सभी साधकों ने उक्त कार्य की मंजुरी हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। निर्माण कार्य जल्द पुर्ण कराने हेतु गुरुकुल समिति सचिव विनोद गुड्डु चांदवानी विशेषरुप से प्रयासरत रहे।