![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि:-
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल रविवार 25 फरवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे, गोंदिया स्थित राईस मिलर्स असोसिएशन हॉल में गोंदिया शहर भाजपा के कार्यकरणी सदस्यों एवंम प्रमुख कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पक्ष की तैयारी की समीक्षा एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करेंगे।
दोपहर 01.00 बजे ग्राम मोगर्रा के जिप हिन्दी पुर्व माध्यमिक शाला में परमात्मा एक सेवक मंडल द्वारा आयोजित भव्य जनजागृती कार्यक्रम तथा दोपहर 03.30 बजे मोगर्रा (भादुटोला) में आयोजित श्रीमद् शिवमहापुराण में उपस्थित रहेंगे। शाम 05.00 बजे पुर्व विधायक गोपालदासजी अग्रवाल के शुभ हस्ते श्री कृष्ण गौरक्षण सभा पिंडकेपार स्थित गौशाला में विकास कार्यों का भुमिपुजन करेंगे।
उपरांत शाम 6.00 बजे हनुमान मंदिर के पास, ग्राम गोंडीटोला (कटंगी), शाम 7.00 बजे शिवशाही मंदिर के पास, ग्राम कटंगीटोला एवंम शाम 7.30 बजे सावरी में विकास कार्यों का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते संपन्न होंगा।
सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, महामंत्री मनोज पटनायक, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे ने की है।