कलार समाज स्नेहमिलन, सत्कार सोहळा संपन्न! तुमसरमध्ये भीमसंगीताचा जल्लोष! भीमकन्या कडूबाई खरात यांच्या गाण्यांनी रसिक मंत्रमुग्ध  संकटातील मुलांसाठी जीवनरेखा…1098 चाइल्ड हेल्पलाइन… बोटांनी बोलण्याच्या काळात ओठांनी बोलावे – श्री जयंत चावरे कॉपीमुक्त अभियानामुळे विद्यार्थ्यांचे भवितव्य उज्वल होणार :- प्राचार्य – राहुल डोंगरे परसवाडा येथे काँग्रेसला धक्का – अनेक कार्यकर्त्यांचा भाजपात प्रवेश मौजा परसवाडा येथील कॉग्रेस पक्षातून भाजपा मध्ये पक्ष प्रवेश  कलचुरी एकता सर्ववर्गी संघ नागपुर महाराष्ट्र प्रदेश की ओर से ऐतिहासिक सामूहिक विवाह और परिचय सम्मेलन संपन्न! आज स्व मनोहरभाई पटेल की ११९ वी जयंती दिवस के उपलक्ष पर स्वर्णपदक वित्रक समारोह! आज स्व मनोहरभाई पटेल की ११९ वी जयंती दिवस के उपलक्ष पर स्वर्णपदक वित्रक समारोह!
1710994486762
1739073774320
df
IMG-20231030-WA0012
mamacha
ind
Indian Head Line photo

लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही भंडारा गोंदिया जिल्हे के कलार समाज नें भरी हुंकार

1710994486762
TUSHAR PASHINE PRESS I CARD
TUSHAR I CARD PRESS AHILYARAJ

तिरोडा प्रतिनिधि/ पत्रकार परिषद एवं इंडियन हैडलाइन से बात करते हुए दया हॉस्पिटल तिरोडा के संचालक डॉक्टर मेश्राम एवं सामाजिक कार्यकर्ता सचिन ऊके लाखनी ने बताया कि भंडारा गोंदिया लोकसभा से ओबीसी के बहुसंख्य घटक कलार समाज के किसी लोकप्रिय उमेदवार को टिकट देने पर राजनीतिक दल करे मंथन. कलार समाज संगठन ने उठाई मांग!

शासन और राजकीय पार्टियों का कलार समाज की ओर पुर्णतः दुर्लक्ष, कलार समाज की विभिन्न मांगों की ओर शासन का उदासीन रवैय्या, साथ ही लोकसभा चुनाव में भी कलार समाज को प्रतिनिधित्व देने का किसी भी राजकीय पार्टीयों का कोई विचार नही दिखने से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कलार समाज का खुद का उमेदवार चुनाव मैदान मे उतारने का भंडारा/गोंदिया लोकसभा क्षेत्र का कलार समाज कर रहा है विचार संपूर्ण महाराष्ट्र मे लगभग 50 लाख से भी अधिक संख्या मे कलार समाज है.

महाराष्ट्र के विदर्भ मे यह संख्या 30 लाख के आसपास है. हर जिल्हे मे गाँव-गाँव मे कलार समाज बसा है. विदर्भ मे गोंदिया और भंडारा जिल्हा कलारों का गढ़ माना जाता है. ईन दोनों जिल्हों मे लगभग 3.50 लाख के ऊपर कलार समाज की लोकसंख्या है. देश मे यह संख्या 20 करोड के आसपास है. कही कलार , कही कलाल , तो कही पर कलवार समाज के नाम से महाराष्ट्र के सभी जिल्हों मे यह समाज गाँव-गाँव मे बसा है. ऐसा कोई गाँव नही जहाँ कमी-अधिक संख्या मे कलार नही है. विदर्भ मे कही ऐसे गाँव है , जहाँ कलार समाज बहुसंख्या मे है. कोसरे, जैन, मरठे, साव,झरिया, सोनकर, डांगरे, शिवहरे,जायसवाल, लाड ऐसे आदि उपवर्गों मे यह समाज महाराष्ट्र राज्य मे बसा है. सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक , राजकीय क्षेत्र मे पिछडा, विकसनशील समाज है.आज भी विकासधारा से कोसों दूर यह समाज है. समाज का राजकीय क्षेत्र मे प्रतिनिधित्व ना होने से ईस बहुसंख्याक समाज को आज भी अल्पसंख्याक समझा जाता है. राजनीतिक पक्षों को शायद यह स्मरण करने की जरूरत है कि भंडारा लोकसभा से कभी लक्ष्मण राव मानकर खासदार हुआ करते थे. आज इस समाज के कयी सरपंच और लगभग 10 जिल्हा परिषद सदस्य है. क्रषीप्रधान यह समाज होकर ग्रामीण क्षेत्र मे अधिक यह समाज बसा है. कलार समाज के सर्वांगीण विकास हेतू कलार समाज के आराध्य दैवत भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन ईनके नाम से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन आर्थिक विकास महामंडल का सरकार गठन करे,

कलार समाज को केंद्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न महामंडल, आयोग तथा समितीयों मे शासन प्रतिनिधित्व, स्थान देकर समाज को न्याय दे , कलार समाज को लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधानपरिषद मे प्रतिनिधित्व दिया जाये, यह कलार समाज की अनेक वर्षों से पुरानी मांग है. ईन मांगों को लेकर अनेक वर्षों से राज्य के हर जिल्हे के कलार समाज के प्रतिनिधी महाराष्ट्र शासन की ओर निवेदन कर रहे है. हाल ही मे युवा कोसरे कलार समाज संस्था, जिल्हा- गोंदिया ईस सामाजिक संगठन के नेतृत्व में कलार समाज की विभीन्न माँगों को लेकर जिल्हाधिकारी, गोंदिया के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री ईन्हे कलार समाज का निवेदन भेजा गया था. विधानभवन पर भी कलार समाज का मोर्चा अन्य जिल्हों के कलार समाज के साथ निकालकर शासन का अपनी मांगो की ओर ध्यानाकर्षण किया था. आज भी यह सामाजिक संगठन कलार समाज के विकास के लिए संघर्ष कर रहा है. मात्र सरकार का और विभिन्न राजकीय पक्षों का कलार समाज की ओर पुरी तरह दुर्लक्ष है.

कलार समाज की ओर सिर्फ मतदार के रूप मे ही देखने का सरकार और राजकीय पार्टीयों का नजरिया है. लोकसभा, विधानसभा चुनाओं में जब भी प्रतिनिधित्व देने की बात आती है तब राजकीय पार्टीओं बहुसंख्यांक कलार समाज दिखता नही. कलार समाज सिर्फ वोटर रहेंगा, ईस समाज को प्रतिनिधित्व ना मिले, ऐसी ही राजकीय पक्षों की भुमिका है. कलार समाज के पास लोकसभा, विधानसभा में प्रतिनिधित्व ना होने से सरकार भी कलार समाज की विभीन्न माँगों के निवेदन की ओर अनदेखा करती है.

हाल ही मे घोषित लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाओं में भी भंडारा/गोंदिया लोकसभा क्षेत्र का लगभग 3.50 लाख के ऊपर लोकसंख्या का कलार समाज समाज को राजकिय प्रतिनिधित्व मिले, ईस वास्ते प्रमुख राजकीय पक्षों से कलार समाज को प्रतिनिधित्व देने की माँग कर रहा है. ऐसा ना होने पर कलार समाज का राजकीय नेतृत्व तयार करने अपना उमेदवार ईन चुनाओं में उतारने का विचार कर रहा है.

पत्रकार परिषद मे प्रमुख तासे उपस्थित श्री जगदीश जी बामनथळे जिल्हा परिषद सदस्य डाकराम सुकळी, श्री हुपराज जमैवार उपसभापती पंचायत समिती तिरोडा, श्रीमती सोनवणे मॅडम पंचायत समिती सदस्य तिरोडा, श्री भांडारकरजी सरपंच नवेझरी, डॉक्टर संदीप जी मेश्राम दया हॉस्पिटल संचालक, श्री तुषार कमलजी पशिने संस्थापक अध्यक्ष कलचुरी सेना महाराष्ट्र/ रा.क.यु.म युवा इकाई, श्री कमलेश जी बारेवार, श्री संजय जी मेश्राम तिरोडा, श्री चिंतामणजी लाडे लाखनी, सचिन जी ऊके वरिष्ठ समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता लाखनी, एवं कलार समाज गोंदिया भंडारा जिले के अन्य पदाधिकारी गन सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे!

Leave a Comment

1710994486762
TUSHAR PASHINE PRESS I CARD
TUSHAR I CARD PRESS AHILYARAJ
loader-image
BHANDARA GONDIA
5:34 am, Feb 12, 2025
temperature icon 20°C
clear sky
Humidity 27 %
Pressure 1014 mb
Wind 10 Km/h
Wind Gust Wind Gust: 10 Km/h
Clouds Clouds: 4%
Visibility Visibility: 10 km
Sunrise Sunrise: 7:00 am
Sunset Sunset: 6:28 pm

Our Visitor

5 3 1 4 5 7
Total Users : 531457
Total views : 553841