![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम कुडवा में 80 लाख रू. लागत से निर्माणाधीन विकास कार्यों का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते, पुर्व सरपंच संजुजी ठाकरे, कुणालभाऊ बिसेन, नुरूनाथ दिहारी, रमेशजी बिसेन, माजी पस सदस्य शोभेलालजी पारधी, दिलीपजी गौतम, श्यामबाबा घोडीवाले आदि की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुडवा-स्मशानभुमी सिमेंट रस्ता (40 लाख रू.), देवेन्द्र नगर में मंडल अधिकारी कार्यालय (25 लाख रू.), एवंम वॉर्ड क्रं.2 में नरेश मानकर से सुभाष श्रीभाद्रे के मकान तक नाली बांधकाम का भुमिपुजन संपन्न हुआ।
प्रस्तावना रखते हुए पुर्व सरपंच संजु ठाकरे ने कहा कि, गोपालदासजी अग्रवाल ने विधायकी कार्यकाल में ग्राम कुडवा के लिये अनेकों विकास योजनाएं लायी और इनमें सबसे महत्वपुर्ण रही शुध्द पेयजल पुर्ती योजना, गत 10-15 वर्ष पुर्व ग्राम कुडवा-कटंगी के लिये उन्होंने विशेष शुध्द पेयजल पुर्ती योजना मंजुर करायी और गोंदिया शहर की तरह ही दोनों ग्रामों के नागरीकों को गत 10 वर्षों से जल शुध्दीकरण केन्द्र के माध्यम से शुध्द मीठे पानी की पेयजल पुर्ती हो रही है। ग्राम में नई विकसित होती रहवासी कॉलोनीयों उनके प्रयत्नों से सडको-नालीयों का निर्माण हुआ। साथ-साथ ग्राम में भव्य आरोग्य उपकेन्द्र की स्थापना और अब जल्द ही ग्राम में निर्मीत होने जा रही शासकीय मेडीकल कॉलेज उनके प्रयत्नों की ही देन है, जिससे ग्राम का हर नागरीक कहीं न कहीं लाभान्वित हो रहा है। आज मोक्षधाम मार्ग के निर्माण के लिये हमने उनसे अनुरोध किया और पद पर न रहते हुए भी उन्होंने 40 लाख रू. की निधी उपलब्ध करायी, जिससे जल्द ही मोक्षधाम मार्ग का निर्माण होने जा रहा है।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, ग्राम कुडवा-कटंगी गोंदिया शहर से भौगोलिक दृष्टि के साथ-साथ सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक रूप से भी जुडे हुए है और दोनों ग्रामों के विकास को हमेशा गती देने के प्रयत्न किये। वर्षो पुर्व पेयजल पुर्ती योजना के निर्माण के बाद ग्राम में अथक प्रयत्न कर शासकीय मेडीकल कॉलेज के लिये आम सहमती बनाकर भुमी उपलब्ध करायी और आज हर्ष की बात है कि, कुडवा में गोंदिया का शासकीय मेडीकल कॉलेज निर्मित होने जा रहा है। महाकाल के भव्य मंदिर तक पहुँच मार्ग की ग्राम में गत समय से मांग की जा रही थी, हर्ष की बात है कि, वो भी आज पुरी हुई और आगामी 1 माह में ही उक्त रस्ते का निर्माण कार्य पुर्ण कराया जायेगा। गोंदिया शहर की उत्तरी भाग में भुमिगत गटार योजना के मंजुरी हेतु हमारे प्रयास शुरू है और उक्त योजना में कुडवा-कटंगी दोनों ग्राम में भुमिगत गटार योजना में सम्मिलीत किये जायेंगे। ग्राम के विकास को हर संभव गती प्रदान करने के प्रयत्न निरंतर जारी रहेंगे।
प्रमुख रूप से तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नंदुभाऊ बिसेन, महामंत्री जिला भाजपा युवा मोर्चा कुणाल बिसेन, सरपंच बाळकृष्ण पटले, पुर्व सरपंच शामदेवी संजु ठाकरे, अध्यक्ष आदिवासी आघाडी नुरूनाथ दिहारी, तालुका भाजपा उपाध्यक्ष रमेश बिसेन, पस सदस्य विनोद बिसेन, पुर्व पस सदस्य शोभेलाल पारधी, लक्ष्मीचंद चौधरी, डुमेन्द्रभाऊ बिसेन, पुर्व सरपंच रामचंद्र कटरे, अध्यक्ष जवाहर सोसायटी कुडवा भोजराज ठाकरे, प्रदिप ठकारे, संचालक जवाहर सोसायटी सतिश तिघारे, कारूजी फरदे, अजित मेश्राम, उपसरपंच कमलनाथ फरदे, सर्वश्री ग्राप सदस्य संदिप कडुकर, ओमप्रकाश हरिणखेडे, नुतन राजेन्द्र वाडेगांवकर, किर्ती सचिन उके, वैशाली वेंचुरकर, दिलीप गौतम, सुंदरीताई महेश तांडेकर, तेजेश्वरीताई पतैहे, राजेन्द्र वाडेगांवकर, विनोद तिघारे, रेशमाताई दिहारी, प्रतिमाताई जगणीत, शितलताई पटले, ओमकार देऊळकर, रमेश शहारे, सुरेन्द्र पारधी, धुरणलाल पारधी, नुपेन्द्र बिसेन, कैलाश मेश्राम, बेनीराम बावनथडे, गणेश कावळे, अनिल हरिणखेडे, तानुभाऊ बोपचे, शंकर सहारे, राजकुमार मानकर, भुवनभाऊ बोपचे, गिरधारीभाऊ पारधी, अभिषेक मडावी, अजाबराव पटले, सचिन उके, मुकेश बन्सोड, रोहित वडीचार, संतोष शेन्डे, ताराचंद आगडे, धनलाल पटले व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे।