![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि :- गोंदिया जिला ही नहीं अपितु प्रदेश की ख्याति प्राप्त श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा द्वारा संचालित गौशाला पिंडकेपार में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की ओर से 30 लाख रू. की सहयोग निधी, सांसद प्रफुल पटेल एवं पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन की ओर से 25 लाख रू. सांसद सुनील मेंढे की ओर से 25 लाख रू.की सहयोग निधि मिलाकर कुल 80 लाख रू.लागत से बननेवाले गौशाला संकुल के भव्य निर्माण कार्य का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन, वरिष्ठ समाजसेवी शंकलाल अग्रवाल, पंडित बालकिशन शास्त्री और संत तिरखेडी के ज्ञानीदासजी महाराज एवं श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा के ट्रष्टी अजय अग्रवाल एवंम गौरक्षण सभा के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, श्रीमती शीतल मुरारका की प्रमुख उपस्थिती में पंडितों के मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से पुजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, इस गौशाला के लिये हमारी जो परिकल्पनाएं थी, वो क्रमबध्द तरीके से आगे बढ रही है। मुझे खुशी है की हम सब मिलकर गौसेवा के पवित्र कार्य के लिये सहयोग देने में सफल हो रहे है। श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा के भुमिपुजन समारोह के लिये उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बुलाने की मांग की थी, तो मैंने कहा कि छोटा सा 80 लाख के निर्माण कार्य का भुमिपुजन है, इसके लिये तो देवेन्द्रजी का चेला ही काफी है, हम देवेन्द्रजी को इस गौशाला में लेकर आएंगे, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आगे कहा कि, मेरा बचपन का नाता इस गौशाला से जुडा रहा है। 10 साल का था, जब मैं हमारे ताऊजी का हाथ पकडकर यहां आता था। ये हमोर बुजुर्गो का लगाया हुआ सेवा का वटवृक्ष है, जिससे सेवा की भावना हममें जन्मी है। आपने श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा के प्रयासों और गौसेवा की प्रशंसा की तथा कहा कि गौरक्षण सभा की गौसेवा से गोंदिया कृतार्थ हो रहा है और आगे भी हम सब मिलकर गौसेवा और श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा के विकास के लिये पुरे दिल से सहयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर बडी संख्या में श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा के पदाधिकारी, सदस्य एवं विभिन्न गौ सेवक संस्थान के पुरूष एवंम महिला सदस्य उपस्थित थे। भुमिपुजन समारोह का मंचीय संचालन ओजस्वीवाणी में संस्था के सहसचिव अपूर्व अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ गौसेवक शंकरलाल अग्रवाल ने कहा सर्वप्रथम गौसेवा के लिये दिये योगदान के लिये संसाद प्रफुल पटले, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन एवंम सांसद सुनिल मेंढे का आभार जताया, वहीं उन्होंने कहा कि बडी ही विषम परिस्थितियों में सैकडो गौ माताओं की सेवा से हम सभी उपकृत हो रहे है। आपने इस अवसर पर बताया कि इन सैकडों गायों में केवल 75 गायें दूध देती है, जबकि अन्य सैकडों वृध्द गौ माताओं की भी भक्ति भाव से सेवा करने का कार्य सभी के साथ मिलकर किया जा रहा है। गौ सेवा के लिये 108 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के आयोजक के रूप में सेवाएं दे चुके आचार्य बालकिशन शास्त्री ने कार्यक्रम में गौमाता का मनुष्य जीपन के लिये महत्व बताया और कहा कि गाय के बिना कोई कार्य संभवन नहीं है। यज्ञ केवल गौमाता से होता है। गोमेय से ही यज्ञ संभव हो पाता है। समस्त देवताओं की पुजा का फल गौसेवा और गौपुजा से मिल जाता है। गौ सेवा करने माऋ से श्राध्द का फल भी प्राप्त होा है। आपने भगवान श्रीकृष्ण के गौप्रेम का भी वर्णन किया, तो वहीं बताया कि वृदांवन में कभी भगवान श्रीकृष्ण ने चप्पल नहीं पहनी। गौ माता की सेवा करके ईश्वर ने भी अपने मनुष्य जीवन को धन्य किया, और समस्त मानवजाति का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मुनी विद्यासागरजी महाराज को दो मिनिट की श्रध्दांजली अर्पित की गई।