![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भंडारा प्रतिनिधि/
महिला जागतिक दिन निमित्त अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा, व दिलासा ग्रुप इनके सयुंक्त प्रयास से होटल रबड़ीवाला, मौदा, नागपूर यहां भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस आयोजित मे अध्यक्ष ऐड. कीर्तिमाला जैसवाल मुख्य प्रवर्तिका दिलासा ग्रुप, अतिथि डॉ कविता मते प्राध्यापिका मिनाक्षी सोनटक्के डॉ खंते मैडम, रक्त दान के प्रचारक, रक्तदुत प्रितमकुमार राजाभोज, राजू खवासकर साहित्यिक उपस्थित रहे, प्रितमकुमार राजभोज इन्हे “रक्तदान महादान, जीवनदान” इस उपक्रम में शतकवीर रक्तदान व विविध क्षेत्रों में उल्लेखनिय कार्य करने हेतु “जीवन गौरव 2024” पुरस्कार के साथ शॉल, श्रीफल, प्रमाणपत्र तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रितमकुमार राजाभोज ने सभा को सम्बोधित करते हुए हमारे समाज में हमारे दायित्वों के बारे में समझाया और कहा की सामाजिक कार्यों को सिर्फ अपने तक ही सीमित ना रखकर जन जन तक पहुंचाए तभी हमारे समाज का विकास हो पाएगा। इस आयोजन में सुनीता पाण्डे, दयालनाथ नानवटकर पत्रकार, मनोहर कापसे, नम्रता बागड़े, रीनासिंग, जमुना झा, बबिता सिंग, प्रतिभा नागमोते, सुचिता थोटे, रेखा कोहट, श्वेता सिंगाड़े, रूपेश भाकरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन मे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।