![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया पतिनिधि/
इंडियन हैडलाइन से बात करते हुए दिनेश थानथराटे ने बताया कि शिवह्ररे कलार समाज गोंदिया द्वारा जिसमे बड़ी संख्या में शहर के कलार नागरिक् उपस्थित हो कर इस आयोजन का लाभ उठाया और हास्य व्यंग कविता गायन आदि का मजेदार कार्यक्रम का लाभ लिया ।
समाज के अध्यक्ष श्री प्रमोदजी कटकवार के मार्गदर्शन में मंजू मोहबे द्वारा मंच संचालन तथा कविता राजाभोज द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया महिला अध्यक्ष नीलिमा अनिल पशीने द्वारा महिलाओं को जागरूक करने हेतु महिला सशक्तीकरण पर बल दिया मया तथा महिलाओ को शक्ति का अवतार बताया । अंत मे सभी ने भरपूर रंगं गुलाल का इस्तमाल कर होली मनाई व वेज नानवेज खाने का लुत्फ उठाया । आपसी प्रेम भाइचारे से परिपूर्ण होली का समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया गया.समाज महिला अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा अनिल पशीने उपाध्यक्ष श्री अनिल पशीने व कविता राजाभोज, योगेश गुप्ता दिनेश थानथराटे मुकेश शाहू, विजय मोहबे, ताकेश पहिरे, सुनील थानथराटे,संदीप थानथराटे, सनी नशीने मौजूद थे