गोंदिया :- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयासों से 01 करोड रू. लागत से ग्राम कटंगी में मंजुर कटंगीनाका-टेमनी सिमेंट रस्ता (60 लाख रू.), बालाघाट रोड-लोधी समाज भवन सिमेंट रस्ता (30 लाख रू.), कटंगीकला में व्यायाम शाळा बांधकाम (10 लाख रू) का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नंदुभाऊ बिसेन की अध्यक्षता, कटंगी सरपंच मोहिनी अविनाश वरहाडे, पं.स.सदस्य विनोद बिसेन, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, ग्राप सदस्य निता नेवारे, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुणाल बिसेन, भाजपा आदिवासी आघाडी अध्यक्ष नुरनाथ दिहारी, जिला सहकारी बैंक संचालक पन्नालाल सहारे, पुर्व जिप बांधकाम सभापती धन्नालाल नागरीकर, प्रितम लिल्हारे, पियुष ठाकुर आदि की उपस्थिती में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए पस सदस्य विनोदभाऊ बिसेन ने कहा कि, कटंगी पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने हमेशा लक्ष देकर यहां के विकास को गती दी है । गत १०-१५ वर्षों से ग्राम में जल शुध्दीकरण केन्द्र के माध्यम से घर-घर शुध्द मीठे पाणी की पेयजन पुर्ती होती है, वहीं अनेकों आवश्यक रस्तों के साथ-साथ भव्य पटवारी भवन, हिन्दु-मुस्लिम-बौध्द सभी समाजों के देवस्थानों के विकास को भी उन्होंने प्राथमिकता दी है । गत वर्षो में गोंदिया-बालाघाट मार्ग का चौडीकरण कराकर उन्होंने ग्राम कटंगी को विकास के मानचित्र पर स्थापित कराया और अब कुडवा में उनके प्रत्यनों से निर्मित होने जा रहे शासकीय मेडीकल कॉलेज से कटंगी ग्राम के हर नागरीक की आर्थिक उन्नती तय है
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, कटंगी ग्राम ने हर चुनाव में पुरा विश्वास रख आशिर्वाद और स्नेह दिया है और ग्राम के विकास हेतु हर संभव प्रयत्न किया जाना उनकी प्राथमिकता है । गत वर्षों में जहां शुध्द पेयजल पुर्ती और रस्ते आदि का विकास हुआ, भविष्य में ग्राम कटंगी को गोंदिया शहर की तरह एक विकसित ग्राम बनाने हेतु कटंगी-कुडवा दोनों ग्रामों में भुमिगत गटार योजना भी लागु की जायेंगी । कार्यक्रम में स्थानीय नागरीकों की मांग पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के उपरांत कटंगी-टेमनी मार्ग पर पांगोली नदी पर नये चौडे पुल निर्माण के साथ-साथ कटंगी नाका चौक पर भव्य हायमास्ट लाईट लगाये जाने की घोषणा की ।
प्रमुख रूप से सर्वश्री ग्राम पंचायत सदस्य सदाशिव वाघाडे, दिपक डोंगरवार, रविकला नागपुरे, अर्चना चौधरी, गौतमा ऋषी, मुमताज पठान, उमेश बावणकर, राजु महारवाडे, राधेश्याम नागपुरे, मुरलीधर बावणकर, पुर्व ग्राप सदस्य माया विनोद डोमळे, सुरेश डोंगरवार, प्रितम लिल्हारे, रिना मुकेश मेश्राम, शारदा रमेश कांरजेकर, डॉ.राजेन्द्र टेंभरे, राकेश कडुकार, खलील शेख, अनिल ठाकुर, सुरज बावणकर, रामेश्वर लिल्हारे, लोधी समाज सामाजिक कार्यकर्ता अनुपमा पटले, पुर्व जिप सदस्य नागरा रमेश लिल्हारे, सचिव लोधी मिलन समारोह समिती निरज नागपुरे, सचिव विरांगणा रानी अवंतीबाई लोधी बहुउद्देशीय संस्था गोंदिया अनिल सहारे, संचालक शिक्षक सहकारी पत संस्था मर्या. चंद्रशेखर दमाहे, परसराम सहारे, मनोज वाहने, अर्जुन राम, कमलेश कावळे, सी.जी.तुरकर, शुभम गौतम, वैशाली बांगरे, प्रिती कटरे, दिनदयाल लिल्हारे व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे