![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के सौजन्य से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2000 बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मुर्ती के सफलतापुर्वक दर्शन किये ।
ज्ञात रहे कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के सौजन्य से विशेष ट्रेन श्रध्दालुओं को लेकर अयोध्या के लिये 7 मार्च को रवाना हुई, जो 10 मार्च को यात्रा पुर्ण कर गोंदिया पहुँची । दोनों ही अवसर पर रेल्वे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने श्रीराम लला के जयघोष नारे लगाकर संपुर्ण परिसर का वातावरण राममय कर दिया ।
प्रभु श्रीराम में गोपालदासजी की आस्था, उनकी धार्मिक प्रवृत्ती व संकल्प :- उल्लेखनीय है कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल अपनी धार्मिक प्रवृत्ती व प्रभु श्रीराम में आस्था के लिये जाने जाते है तथा विगत वर्षों में गोंदिया में राष्ट्रीय स्तर के संतो के भागवत का सफल आयोजन कर इस बात को मजबुती प्रदान की है । गोंदिया में राष्ट्र संत परम पुज्य रमेशभाई ओझा, परम पुज्य किरीटभाई, परम पुज्य अतुलजी रामायणी जैसे अनेक संतों की कथाएं गोपालदासजी के माध्यम से पुर्व में संपन्न हुई है । प्रभु श्रीराम के प्रती उनकी अगाध आस्था रही है, श्रीराम जन्मोत्सव में उन्होंने निरंतर गोंदिया में प्रभु श्रीरामजी की आरती एवंम शोभायात्रा में प्रमुख से सहभागीता दशाई है । अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण के पश्चात से ही पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया के अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं एवंम विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठीत नागरीकों को लेकर विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या ले जाना चाहते थे तथा इस बात का उल्लेख उन्होंने विगत दिनों सभी मंचो से किया था । पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का यह संकल्प 7 मार्च को पुर्ण हुआ, जब गोंदिया से 22 डब्बों की आस्था स्पेशल ट्रेन लगभग 2000 श्रध्दालुओं को लेकर अयोध्या के लिये रवाना हुई ।
गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों एवंम रेल विभाग के सहयोग से अविस्मरणीय रहा सफर :- गोंदिया स्टेशन से रवाना होने के पुर्व गोपालदास अग्रवाल एवंम उनके सहयोगीयों द्वारा सुक्ष्मता से सभी व्यवस्थाओं को संचालित करने हेतु अथक प्रयास किये गये, जिसके फलस्वरूप गोंदिया से अयोध्या एवंम अयोध्या से गोंदिया का यह पुरा सफर अविस्मरणीय बन गया और इस यात्रा में सहभागी सभी श्रध्दालु गोंदिया लौटने के पश्चात समस्त व्यवस्थाओं की तारीफ करते नही थक रहे है । गौरतलब है कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के उच्च स्तरीय संबंधों के आधार पर यह सारी व्यवस्थाएं बिना किसी रूकावट अथवा अडचन के सुगमता पुर्वक संपन्न हुई, यह विशेष उल्लेखनीय है ।
इससे पुर्व 7 मार्च को अयोध्या के लिये प्रस्थान करने से पहले गोंदिया स्टेशन पर बडी संख्या में उपस्थित श्रध्दालुओं की सभा को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, जब से अयोध्या में श्रीराम लला की प्राणप्रतिष्ठा हुई तब से देश में एक ऊर्जा का वातावरण निर्मित हुआ है और इस दिव्य ऊर्जा और प्रभु के आशिर्वाद का लाभ हमारे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को मिले इस हेतु इस धार्मिक यात्रा की संकल्पना की और आज हर्ष की बात है कि, हम सब प्रभु के आशिर्वाद को प्राप्त करने इतनी बडी संख्या में एक साथ जा रहे है । सभा का संचालन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के विशेष सहयोगी अपूर्व अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने श्रीराम के जयघोष के नारे लगाये और कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार किया ।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अलौकिक दर्शन एवंम विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण :– 8 मार्च को अयोध्या पहुँचने के पश्चात पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल व सभी श्रध्दालुओं ने प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन किये, जिसका कभी न भुलनेवाला अनुभव सभी के हृदयपटल पर अंकीत हो गया । श्रीराम मंदिर के अतिरिक्त हनुमान गढी, नागरेश्वर धाम, कनक भवन, वाल्मीकी भवन जैसे अनेक प्राचीन धार्मिक स्थलों का भ्रमण सभी श्रध्दालुओं ने किया । सरयु नदी के तट पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने डुबकी लगाई एवंम 10 मार्च को श्रीराम मंदिर में विशेष पुजार्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर उनके साथ परिजन एवंम प्रमुख सहयोगी उपस्थित थे । अयोध्या में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने राम जन्म भुमी आंदोलन के प्रमुख आधार स्तंभ रहे विनय कटियार से सदभावना भेंट कर उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।
अयोध्या से पुन: गोंदिया की वापसी :- आयोजित समस्त धार्मिक अनुष्ठानों को सफलतापुर्वक पुर्ण करके सभी श्रध्दालु 9 मार्च की रात को अयोध्या से गोंदिया के लिये रवाना हुए । अयोध्या स्टेशन पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सभी उपस्थित श्रध्दालुओं को संबोधित करते हुए उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में इस तरह की धार्मिक यात्राएं आयोजित की जायेंगी, इस बात का विश्वास दिलाया । इस अवसर पर सभी श्रध्दालुओं को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की ओर लड्डु प्रसाद वितरीत किया गया । अपने मन में प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन की कभी न भुलनेवाली यादों को समेटे सभी श्रध्दालु 10 मार्च को जब गोंदिया स्टेशन पहुँचे तब उनके चेहरों पर प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन की खुशी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी, जिसका वर्णन आनेवाले समय में निरंतर सुनने को मिलेंगा, यह निश्चत है । इससे पुर्व भी गोंदिया से यात्राए अयोध्या के लिये आयोजित की गई लेकिन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा आयोजित इस यात्रा में श्रध्दालुओं से अत्यंत ही नाममात्र का शुल्क लिया गया, जिसकी चर्चा पुरे क्षेत्र में व्याप्त है । ज्ञात रहे की, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इस यात्रा हेतु ग्रामीण क्षेत्र से पंजीयन शुल्क मात्र 100 रू. तथा शहरी क्षेत्र से मात्र 200 रू. निर्धारित किया था । अल्प खर्चे में संपन्न हुई इस यात्रा से संतुष्ट सभी कार्यकर्ताओं एवंम सहयोगीयों ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का मन पुर्वक आभार व्यक्त किया ।