![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि- गोंदिया जिला भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संदिप रहांगडाले एवंम भाजपा विद्यार्थी मोर्चा के अध्यक्ष सुमित महावत के नेतृत्व में युवा स्नेह सम्मेलन “स्पंदन 5.0” का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते वैभव लॉन में संपन्न हुआ । समारोह में गोंदिया के डी.बी.सायन्स, एन.एम.डी. एवंम अन्य महाविद्यालयों के पदाधिकारी, प्राध्यापक एवंम विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे ।
इस अवसर पर उपस्थित युवा छात्रों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, हर प्रगतीशील राष्ट्र की बुनियाद उसके नौजवान है । नींव जितनी मजबुत होंगी, उतना ही मजबुत और प्रगतीशील राष्ट्र का निर्माण होंगा । मुझे खुशी है की, भारतीय जनता पार्टी का अनुषांगिक संगठन युवा मोर्चा एवंम विद्यार्थी मोर्चा इस दिशा में सार्थक पहल कर रहे है और ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम ही छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार करते है, जिससे वे आनेवाले भविष्य की चुनौतियों का बेहतर ढंग से मुकाबला कर सकते है । अपार हर्ष की बात है कि, समारोह में इतनी बडी संख्या में हमारे होनहार विद्यार्थी सम्मिलित होकर विश्वास निर्मित कर रहे है कि, गोंदिया जिले में नौजवानों के उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं है, जिसके लिए हमारे माध्यम से अनेक रोजगारोन्मुख उपक्रमों को प्रारंभ किया गया है । गोंदिया के मेडीकल कॉलेज से लेकर गोंदिया के शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज की स्थापना इस दिशा में उठाए गए सार्थक कदम है, जिनका लाभ गोंदिया के विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है । हमारे अथक प्रयासों से निर्मित ANM-GNM नर्सिंग कॉलेज से पढकर निकलनेवाले विद्यार्थियों को रोजगार के लिये ज्यादा प्रयास नहीं करने पडते । भविष्य में गोंदिया शासकीय मेडीकल कॉलेज में डेन्टल कॉलेज एवंम शासकीय इंजीनियरिंग तथा कृषी महविद्यालय लाकर क्षेत्र के विद्यार्थियों को अत्याधुनिक रोजगोरोन्मुख शिक्षण प्रदान करने का हमारा दृढ़ संकल्प है । विद्यार्थियों को चाहिए की वे अपने माता-पिता तथा गुरूजनों के बताए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा-क्रिडा की ओर ध्यान केन्द्रित करते हुए अपने बेहतर भविष्य का स्वंय निर्माण करें ।
इस अवसर पर जिला भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संदीप रहांगडाले ने कहा कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में हमने सदैव स्वच्छ एवंम प्रगतीशिल युवा राजनीति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और यही वजह है की, आज इस कार्यक्रम के माध्यम से इतनी बड़ी संख्या में नौजवान विद्यार्थी उपस्थित हुए है । भविष्य में इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन कर विद्यार्थियों के लिए मंच उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगा, जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के आगमन पर युवा मोर्चा-विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया । महापुरूषों के तैलचित्रों पर माल्यार्पण एवंम दिप प्रज्जवल के साथ समारोह का शुभारंभ संपन्न हुआ । समारोह में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अनेक प्रस्तुतीयां देकर सभी उपस्थितों का मन जीत लिया ।
सफलतार्थ रोहन रंगारी, गोंदिया शहर युवा मोर्चा पुर्व अध्यक्ष पलास लालवानी, गोंदिया तालुका युवा मोर्चा अध्यक्ष तिजेश गौतम, सुमित महावत, कार्तिक भेलावे, अभिजीत रघुवंशी, हिमांशु सोनकुसरे, गौरव चन्नेकर, रोहन रंगारी, उमंग साहु, रितुराज मिश्रा, अर्पित पांडे, पंकज भिवगडे, राकेश अग्रवाल, पुरू ठाकरे, तहसीम शाह, उत्कर्ष मेश्राम, समीर चौरे, आदित्य बिरिया, श्रेयश हुमने, मुस्कान ठाकरे, साची गजभिये, सुची पारधी, साक्षी हटवार, गायत्री कनौजिया, प्रतिक्षा वाघाडे, सक्षम लांजेवार, यश खोब्रागडे, सुमित दुबे, वैभव बिरीया, आर्यन वैद्य, अमृत केवट, यश रामटेके, एकाश लांजेवार, कृष्णा छाबरा, मित्रशा नागदेवे, संस्कार हरिणखेडे, भुमेश माने, सोनिया श्यामकुंवर, कार्तिक ठाकरे, विशेष मेश्राम, जानिव खुबरेकर, किंजल बावणे, सुहासी पारधी, आचल कटरे, कटरे, प्रतीक मेश्राम, चौधरी, संस्कार मेश्राम, हिमांशी रहांगडाले, अक्षिता बागडे, सक्षम रामटेके, सोनिया शेख, एकरशा शेख, अंश सिंग, सुरेश खोब्रागडे, रितीक पारधी, विशाल बावनथडे, जग्गु इनवते, मयंक मोगरे, आर्य तुरकर, ऋषभ शेंडे, गायत्री निंबार्ते, अंशु कडंबे, शनिका नेवारे, पियुष बोरकर, तुषार शग्गु, रोमन खान, तन्वी बावनकर, अमर शरणागत व महाविद्यालयों में अध्यनरत युवा विद्यार्थियों ने सहकार्य किया!