![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भंडारा प्रतिनिधि/ भंडारा गोंदिया लोकसभा मतदारसंघ के महाविकास आघाडी के अधिकृत उमेदवार डॉ.प्रशांत पडोले के प्रचारार्थ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के प्रखर वक्ता, उपनेत्री श्रीमती सुषमाताई अंधारे इनकी जाहिर सभा संजय नगर, कव्वाली मैदान में दि.१०/०४/२०२४ को शाम ६.०० बजे और तिरोडा पुराने पोलिस स्टेशन के पास, शाम ७.०० बजे संपन्न हुई. प्रचार सभा में प्रमुखता से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रखर वक्ता माननीय,श्रीमती. सुषमाताई अंधारे ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को और जनता को संबोधित किया. उनके उर्जात्मक संबोधन से कार्यकर्ताओ में एक जोश निर्माण हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और जनता का हुजूम था. कार्यकर्ताओ और जनता का यह हुजूम यह साबित करता है की परिवर्तन की लहर और गद्दारों को सबक सिखाने के लिए सभी तैयार है.
प्रचार सभा में प्रमुख रूप से प्रचार सभा में प्रमुखता से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रखर वक्ता माननीय,श्रीमती. सुषमाताई अंधारे, गोंदिया जिला सम्पर्क प्रमुख अजय सिंह राजपुत(बाबा ठाकुर) व महाविकास आघाडी के सभी नेता और कार्यकर्त्ता तथा बड़ी संख्या में देवतुल्य मतदाता भाई और बहने उपस्थित थे.
पंकज एस यादव
जिला प्रमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), गोंदिया