![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ प.पू.डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की 133 वीं जयंती पर्व पर, आज पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया जिला भाजपा की ओर से समस्त कार्यकर्ताओं के साथ डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया!
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि प.पू.भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ऐसे महामानव थे, जिनके नाम में अपार ऊर्जा समायी हुई थी और आज भी जितनी बार उनके नाम का जयघोष होता है, कार्यकर्ताओं एवं अनुयायीयों में अदभुत प्रेरणा का संचार होने लगता है । डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ने देश और समाज की सीमाओं को तोडकर पुरी मानवजाती के उत्थान के लिए प्रयत्न किए एवंम स्वंय के हितों से ऊपर उठकर उन्होंने समाज, देश और दुनिया के हित में सकारात्मक कार्य किये, जिस कारण आज पुरा विश्व उन्हें पुजता है । आज भाजपा सरकार के राज में देश शांती और प्रगती की ओर अग्रसर है और ऐसे समय में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की तथा उनके बनाए संविधान की प्रांसगगिता और बढ़ जाती है । डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर एैसी परम्परा के महान ध्वजवाहक थे जिन्होंने समाज के महत्वपुर्ण विषयों पर गहन अध्ययन कर, हर नागरीक को समता का दर्जा देकर, देश की प्रगती में सबसे बडा योगदान दिया । आज किसी भी जाती-धर्म का व्यक्ती, पुरूष-महिला सभी को समाज दर्जा देने के लिए डॉ.बाबासाहेब जीवनभर प्रयत्नशील रहे और उनके लिखे संविधान से ही आज देश के हर वर्ग-जाती-धर्म-क्षेत्र की प्रगती संभव हो सकी है । प.पू.डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्श एवंम विचारों को न सिर्फ भारत देश में बल्कि पुरे विश्व में मान्यता प्राप्त है । प.पू.डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों से पुरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है और हर भारतीय गौरान्वित महसुस करता है की, प.पू.डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर भारत की पावन भुमी पर जन्मे भारत माँ के सपुत है । एैसे महामानव को गोंदिया जिला भाजपा की ओर से मैं कोटी-कोटी नमन करता हुँ । एैसे उद्गार डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती पर्व पर आयोजित जयंती उत्सव कार्यक्रम में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किए ।
जयंती दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसैलाब ने देश के संविधान के रचियता परम पूज्य भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर अभिवादन किया । प्रमुख रूप से संजय गांधी निराधार योजना समिती अध्यक्ष अशोक चौधरी, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, दीपकभाऊ कदम, सुनिल केलनका, पुर्व पार्षद भावनाताई कदम, प्रविण अग्रवाल, अंकित जैन, भाजपा शहर व्यापारी आघाडी अध्यक्ष मनीष पोपट, संजय मुरकुटे, डॉ.शालिनी डोंगरे, कमल पुरोहित, महेश एस.सोनछात्रा, विनोद (गुड्डू) चांदवानी, कृष्णकुमार लिल्हारे, शहर भाजपा मंत्री (सचिव) पुरनलाल पाथोडे, राहुल चौरसिया, मौसमी भालाधरे, महबुब अली, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष संदिप रहांगडाले, संदिप ठाकुर, राजु खंडेलवाल, नरेन्द्र चांदवानी, खलील पठान, भद्दु पठान, छन्नुभाई शाह, अपूर्व अग्रवाल, पुर्व न.प.सभापती शकील मन्सुरी, पुर्व न.प.उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, पार्षद सुनिल भालेराव, सुनिल तिवारी, निर्मला मिश्रा, शिलु राकेश ठाकुर, श्वेता महेन्द्र पुरोहित, क्रांती जायसवाल, पराग अग्रवाल, भागवत मेश्राम, दिपीका देवा रूसे, पुर्व पार्षद व्यकंट पाथरू, पुर्व पार्षद बंटी बानेवार, देवा रूसे, सुशिल ठवरे, पुर्व जि.प.सदस्य अर्जुन नागपुरे, सुशिल रहांगडाले, रूद्रसेन खांडेकर, कमल छपारिया, मनोज पटनायक, खलील पठान, अंकेश तिवारी, नरेन्द्र बिसेन, जितेन्द्र घरडे, अमर रंगारी, गौरव वंजारी, जि.प.सदस्य विजय लोणारे, मयुर मेश्राम, पं.स.सदस्य प्रकाश डहाट, गौरीशंकर डहाट, दिपक (चिकु) अग्रवाल, खंबु अग्रवाल, शिरिष तांडकर, सुशांत शर्मा, जुबेर भाई, जावेद पठान, राजु लिमये, रवि रामटेककर, अधिकारी-कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एच.आर.लाडे, समाज परिवर्तन संघ के अध्यक्ष यशपाल डोंगरे, लक्ष्मीकांत डहाट, श्री बोरकर (रिटायर्ट सीओ), सेवानिवृत्ती पटवारी श्री मेश्राम, सुध्दोन शहारे, फुलचुर पेठ पुर्व सरपंच अशोक लिचडे, कृष्णा बावणे, सुरेखाताई भेंडारकर, दादु ठाकरे, ग्राम कुडवा के सरपंच संजु ठाकरे, नुरूनाथ दिहारी, पस सदस्य विनोद बिसेन, पुर्व पस सभापती प्रकाश रहमतकर, तीर्थराज हरिणखेडे, कृउआस संचालक अरूण दुबे, राजु खंडेलवाल, जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गज्जु फुंडे, अमर मिश्रा, सुशिल ठावरे, रोहन रंगारी, प्रदिप द्विवेदी, राकेश शर्मा, प्रमोद गजभिये, प्रमिला सिंद्रामे, गोल्डी गांवडे, शंभुशरणसिंग ठाकुर, अशोक जयसिंघानी, मनोहर आसवानी, रिंकु आसवानी, मिलिंद मेश्राम, अमर रंगारी, संजु माने, चंद्रकुमार चुटे, सुनिता सव्वालाखे, रोमन श्रीवास्तव, अरविंद तिवारी, गोंदिया जिला भाजपा अल्प संख्यक आघाडी अध्यक्ष जसपालसिंग चावला सहित बडी संख्या में नागरीकरण उपस्थित थे!