



भंडारा प्रतिनिधि/ भंडारा गोंदिया भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से ओबीसी हिंदू संगठन के उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने आज अपने संबोधन में कहां की मैं जनता के सामने अपना पक्ष रखकर वोटो की भीख मांग रहा हूं। मुझे किसी अन्य उम्मीदवार के बारे में कुछ बोलना नहीं है।
एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि जनता मतदान करती है इसलिए उम्मीदवार का फर्ज होता है कि वह जनता से वोटो की भीख मांगे और भीख मांगने से अहंकार की समाप्ति हो जाती है। अपने जीवन में मैंने जितने भी चुनाव लड़े हैं उसमें यह चुनाव सोशल मीडिया के कारण बहुत आसान हो गया है। क्योंकि मैं यदि कोई बात गोंदिया में बोलता हूं तो मात्र 1 घंटे में मेरी आवाज लाखों मतदाताओं तक मोबाइल के माध्यम से पहुंच जाती है। वोटो की भीख मांगने में मोबाइल का बहुत बड़ा सहयोग मुझे उम्मीदवार के नाते मिल रहा है।
एडवोकेट जायसवाल ने कहा कि आपके आशिर्वाद की भीख से संसद में पहुंचने के बाद वोटो का दान देने वालों का पूरा ख्याल रखना मेरा पहला कर्तव्य रहेगा यही वोटो का दान देने वालों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं।