![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भोपाल प्रतिनिधि/ कलार कलचूरी समाज भोपाल द्वारा बुधवार 10 अप्रैल 2024को भोपाल सांसद प्रत्याक्षी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री आलोक शर्मा का एल एन होटल परिसर आई एस बी टी बस स्टैंड भोपाल स्थित डॉ.एल एन मालविया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा हैहय क्षत्रिय कलचूरी कलार समाज की अध्यक्षता में और राजाराम शिवहरे संरक्षक हैहय क्षत्रिय कलचूरी कलार समाज की नेतृत्व में एल एन होटल आई एस बी टी कैम्पस भोपाल में कलचूरी कलार समाज भोपाल द्वारा आलोक शर्मा जी का भव्य सत्कार स्वागत किया गया और विजयी श्री की अग्रिम बधाई प्रत्येक समाज के कार्यकर्त्ता द्वारा प्रेषित की गई। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का पूजन अर्चन किया गया जिसके तत्पचात कार्यक्रम में अतिथी भोपाल महापौर मालती राय ,सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल रहे मंच का संचालन जागृति मालविया ने किया और आभार व्यक्त गुंजन चौकसे ने किया।कार्यक्रम में पधारे गए भोपाल लोकसभा भाजपा प्रत्याक्षी श्री शर्मा जी का स्वागत डॉ एल एन मालविया ने शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया इसी प्रकार समाज के प्रतिनिधियों ने भी शर्मा का पुष्पमाला से स्वागत किया साथ ही साथ में भोपाल महापौर मालती राय ,राजाराम शिवहरे,अग्रवाल का भी स्वागत सत्कार किया गया उपस्थित अतिथि गन ने आयोजित कार्यक्रम में अपने अपने उतबोधन दिए जिसमे भारत को विश्वगुरु बनाने की बात और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरक वोटर को मतदान करने के लिए लोकसभा प्रत्याक्षी शर्मा ने काह साथ ही डॉ मालविया जी और महापौर राय,शिवहरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की अध्यक्ष कल्पना आई डी राय ,सत्यम मालविया,रामकृष्ण चौकसे,शुशील चौकसे,सुनील मालविया,बनवारीलाल चौकसे,कोकुल आर्य,सुरेश चौकसे,अशोक शिवहरे,आई डी राय,ओमप्रकाश चौकसे,वीरेंद्र पप्पू राय,ओमप्रकाश गुरेले,आलोक मालविया,शिशुपाल जायसवाल, डॉ जायसवाल, संजय चौकसे,सुधाकर राऊत मरठा कलार समाज,प्रदीप राय जिला अध्यक्ष कलचूरी महासभा,डी पी गुप्ता, जितेंद्र राय,पदम, डी के चौकसे,बाबूलाल जायसवाल, लक्ष्मीनारायण चौकसे,प्रमोद राय सहित शेकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुधाकर राऊत
कलार समाज भोपाल