![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंन्दिया प्रतिनिधि/ जनता की पार्टी (चाबी संघटन) द्वारा भंडारा गोंदिया लोकसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आरपीआय व जनता की पार्टी चाबी संगठन व मित्र पक्ष गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार श्री सुनील मेंढे को भव्य समर्थन दर्शाने हेतु चुनाव प्रचारार्थ सभा महाराष्ट्र के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में टीबी हॉस्पिटल मैदान, टीबी टोली, कुड़वा नाका, गोंदिया में संपन्न हुई.
अपने प्रस्ताविक में विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि, आगामी १९ तारीख़ को देश में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे है. यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्यों की मतदान करते समय गलती हुई तो प्रायश्चित पाँच साल तक करना पड़ सकता है. ये देश का चुनाव है, हमे देश को आगे ले जाना है, इसलिए गोंदिया विधानसभा में श्रेयवाद को महत्व न देते हुए देशहित में भारत को विश्व विजयी बनाने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करे ऐसा आव्हान विधायक विनोद अग्रवाल ने किया।
गोंदिया के विकास के लिए महायुति सरकार का सहयोग हमेशा हमारे साथ रहा है, भविष्य में भी विकास के लिए निधि की कोई कमी गोंदिया विधानसभा को देवेंद्रजी होने नहीं देंगे ऐसा विश्वास विधायक विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किया. दरम्यान विधायक विनोद अग्रवाल ने डांगोरली बैराज को मंज़ूर कर कार्य शुरू करवाने एवं कचरा व्यवस्थापन हेतु जगह उपलब्ध कराने साथ में घरकुल आवास योजना, मोदी आवास योजना का कोटा बढ़ाने व लोधी समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में समावेश करने हेतु ऐसी माँगे रखी जिसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुये देवेंद्र फडणवीस ने कहाँ की आचार संहिता के बाद बैठक कर सभी विषयो का मार्ग निकाला जायेगा ऐसा आश्वासन उन्होने जनता के सामने आमदार विनोद अग्रवाल को दिया.
सरकार पूरी ताक़द से विधायक विनोद अग्रवाल के साथ : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
अपने भाषण में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मुझे विनोद अग्रवाल ने निमंत्रण दिया कि गोंदिया विधानसभा में सभा लिजिये मैंने उन्हें कहाँ की आपके होते हुये सभा की क्या आवश्यकता है? गोंदिया की जनता का आपपर विश्वास है. तो मुझे विनोद जी ने कहाँ कि मैं गोंदिया के विकास की चाबी आपके माध्यम से मोदीजी को सौंपना चाहता हूँ इसलिए आप आइए.
आगे उन्होंने कहा कि, गोंदिया के विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूँ! मैं विनोद अग्रवाल जी को आश्वासन देता हूँ की, गोंदिया महाराष्ट्र का पहला ज़िला है, गोंदिया में प्रवेश करनेवाले पूरे महाराष्ट्र के विकास का अनुमान लगाते है इसलिए गोंदिया के विकास हेतु सरकार पूरी तरह विनोद अग्रवाल जी आपके साथ खड़ी है! आप जो भी माँगेंगे वो सब शासन की ओर से दिया जाएगा. विधायक विनोद अग्रवाल जी ने माँग की है कि डांगोरली बैराज का कार्य किया जाये मैं आश्वस्त करता हूँ कि बैराज को मान्यता दे कर कार्य शुरू किया जाएगा. मोदीजी ने स्वच्छ भारत का नारा दिया है इसलिए आचार संहिता समाप्त होने पर घनकचरा व्यवस्थापन हेतु बैठक का आयोजन कर मार्ग निकाला जायेगा.
इस भव्य सभा में हज़ारो की संख्या में नागरिक उपस्थित थे जहां नज़र जाये वहाँ जनता ही जनता थी. सभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, महायुती प्रत्याशी सुनीलजी मेंढे, पूर्व मंत्री परिणयजी फुके, पूर्व विधायक राजेंद्रजी जैन, विधायक विनोद अग्रवाल, भाजपा जिल्हाध्यक्ष श्री येशुलालजी उपराडे, शिवसेना जिल्हाध्यक्ष श्री मुकेश शिवहरे जी, श्री अशोक इंगळे जी, श्री भाऊराव उके जी, श्री प्रेमकुमार रहांगडाले जी, श्री मुनेश रहांगडले जी, सौ. पूजाताई शेठ जी, सौ. सीताताई रहांगडाले जी, श्री शिव शर्मा जी, श्री सुनील केलंका जी, श्री छत्रपाल तूरकर जी, श्री कशिश जैस्वाल जी, श्री मनोहर आस्वानी जी, श्री चैतालीसिंग नागपुरे जी, सौ. भावनाताई कदम जी, श्री लखन हरीणखेडे जी, श्री चेतन बहेकार जी, श्री बालकृष्ण पटले जी, श्री कुंदन कटरे जी, श्री धनंजय तुरकर जी, श्री इंदल सिंग राठोड जी, महायुती पदाधिकारी, कार्यकर्ते व नागरिक उपस्थित थे.