![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भोपाल प्रतिनिधि/
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा नर्मदापुरम जिला की बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री नर्वदापुरम संभाग एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राजाराम शिवहरे ने उपस्थित सभी पदाधिकारी से कहा कि आगामी 26 अप्रैल को नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी भाई दर्शन चौधरी जी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी को प्रत्येक घर में जाकर वोट डालने का निमंत्रण देना है श्री राजाराम शिवहरे ने हर घर से मतदान हो 100% मतदान का लक्ष्य लेकर हम कार्य करें प्रत्येक पदाधिकारी प्रतिदिन कम से कम 10 घरों में मतदान करने का निमंत्रण पत्र लेकर के जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे और प्रत्येक मतदान करने वाले महानुभाव को यह गर्व होना चाहिए कि मैं राष्ट्र निर्माण हेतु माननीय दर्शन चौधरी जी को चुनकर भेज रहा हूं साथ ही साथ नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में भारत का प्रत्येक नागरिक देखना चाहता है क्योंकि माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है आज संपूर्ण राष्ट्र में राष्ट्रवादी विचारधारा प्रचारित और प्रसारित हो रही है श्री राजाराम शिवहरे ने कहा है कि आज कांग्रेस को लोकसभा में प्रत्याशी नहीं मिल रहे है और नर्मदापुरम लोकसभा संसदीय क्षेत्र के हालात यह है कि जो प्रत्याशी खड़ा है वह क्षेत्र की जनता के सम्पर्क में नहीं है इसलिए उनको बूथ पर बैठने के लिए कार्यकर्ता भी नहीं मिलेंगे बैठक को जिले के अध्यक्ष श्री जय किशोर चौधरी ने भी संबोधित किया उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की विकासवादी रीति का वर्णन किया साथ ही साथ श्रीराम निवास गुर्जर, राजीव जायसवाल, नरेश यादव आदि ने संबोधित किया । आभार महामंत्री द्वारा व्यक्त किया गया।