![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ पिछले अनेक वर्षों की परम्परा अनुसार इस वर्ष भी ग्राम कामठा में शुक्रवार 10 मई 2024 को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है । पिछले अनेकों वर्षों से कामठा में सर्वधर्म सामुहिक विवाह का भव्य आयोजन सफलतापुर्वक परम्परागत रूप से किया जा रहा है तथा इस वर्ष भी भव्य सामुहिक विवाह में विवाह करने के इच्छुक युगलों का पंजीकरण शुरू हो चुका है ।
सामुहिक विवाह में नवयुगलों के पंजीकरण हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के गोंदिया स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है, साथ ही इस हेतु, सर्वधर्म सामुहिक विवाह आयोजन समिती सदस्य महेशभाई माधवानी (09921311776), अर्जुन नागपुरे (08381098777), गुड्डु ठाकुर (09404118858), टिकाराम भाजीपाले (08856015674), रितेश मलघाम (8080003566), दिनेश अग्रवाल (09049774117), विजय लोणारे (08329189451), सावलराम महारवाडे (09307951756), लक्ष्मण तावाडे (09146516469), जमिल बेग मिर्झा (09284717824), डॉ.जगदिश पारधी (7720842590, 9209289450), योगराज ठाकरे (7798636758), संतोष घरसेले (09420865785), गोपालबाबा खरकाटे (09503452999), कत्तेलाल मात्रे (09823496545), प्रकाश सेवतकर (09604660662), ओमप्रकाश भक्तवर्ती (09423607057), संजय अग्रवाल (08329154103), कुंवर हरिणखेडे (8857023380), संतोष हनवते (9511607062, 9637316268), सत्यम बहेकार (09405671444), गुड्डु भाजीपाले (09922372199), हुकुम नागपुरे (08007829015), सुरेन्द्र खरकाटे (09730870555), मनोज दहिकर (08208377473), लोकेश माहुले (09021940816), सुरज खोटेले (7218803817, 9511882156), भरतभाऊ बहेकार (9765085318), अशोक मेंढे (9325515584), मनोहर मेंढे (9325861939) से भी संपर्क किया जा सकता है
सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह में विवाह कर रहे नवयुगलों को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की ओर से सोने का मंगलसुत्र, गृह उपयोगी बर्तन सेट, टेबल पंखा, सुटकेस एवंम दिवार घडी आदि उपहार स्वरूप दिए जाएंगे । वहीं राज्य शासन की शुभ मंगल योजना अंतर्गत 20,000/- रू.प्रति युगल का अनुदान दिलाया जायेंगा । वर-वधू में किसी एक पक्ष के SC/ST होने तथा अन्य के ओबीसी-जनरल होने पर, अंतरजातीय विवाह कर रहे नवयुगलों को शासन के समाजे कल्याण विभाग द्वारा 50,000/- रू. की प्रोत्साहन राशी दी जाएंगी ।
ज्ञात रहे कि पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्न एवंम मार्गदर्शन में गतवर्षो में रामनवमी एवम अक्षयतृतीया के शुभ्अवसर पर सैंकडो युगलों का सामुहिक विवाह आयोजित भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह में संपन्न हो चुका है, जिसकी सर्वत्र चर्चा है ।
ग्राम कामठा में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह में नवबौध्द युगलों का विवाह बौध्द पध्दती से एवम हिन्दु युगलों का विवाह हिन्दु विवाह पध्दती से पुरे रिती-रिवाज के साथ संपन्न कराया जाता है । हजारों की संख्या में पधारे अतिथियों के भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ मनोरंजजन के लिए विवाह उपरांत भव्य लावणी की व्यवस्था की गई है, यह विशेष उल्लेखनीय है ।
वहीं पिछले वर्षों में आयोजित सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह आज भी लोगों की स्मृति में बना हुआ है ।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सामुहिक विवाह को बढ़ावा देने की दृष्टि से क्षेत्र में परिणयबध्द हो रहे युगलों एवंम उनके परिवारों से कामठा में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में पंजीयन कराने एवंम सामुहिक विवाह समारोह के माध्यम से ही विवाह करने की अपील की है