![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधि/ खेल जगत
Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. रिपोर्टों में दावा है कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस रेस में सबसे आगे हैं.
India Cricket Team New Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा, इस पर जल्द पर्दा उठ सकता है. मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि हेड कोच के लिए सबसे आगे गौतम गंभीर का नाम चल रहा है. गंभीर ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) संग डील हो चुकी है. गंभीर आईपीएल-2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर रहे.