![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
उप संपादक/ अनिल कारेमोरे
तुमसर-शहर के व्यवसायी कमलकुमार थावानी की बेटी महक द्वारा लिखित’ जुस्तजू (काव्य संग्रह) का प्रकाशन हुआ, यह पुस्तक अमेज़ॉन में उपलब्ध कराई गई है स्थानीय दुर्गा नगर निवासी महक थावानी वर्तमान में एल ए डी कॉलेज नागपुर की बी ए फाइनल की छात्रा है उन्होंने कहा कि, वह जीवन की छात्रा होने के अलावा यूमैनिटीज़ की छात्रा है,वह सभी ट्रैडस का जैक होने मे मानती है,पर मास्टर किसी मे नहीं जो कई बार किसी एक ट्रैड मे मास्टर होने से बेहतर है प्रश्नों की तलाश का यह पुस्तक उनके जीवन के कुछ परिणाम है,लिखने के अलावा उन्हे डांस पैंट और प्रकृति मे समय बिताना पसंद है, महक अपनी पहली किताब ” जुस्तजू ” के साथ अब एक लेखिका बन गई है,महक की उपलब्धि पर थानेदार ने हिवरे सर,सिंधी समाज के अध्यक्ष गुलराज कुंदवानी के साथ ही अनेक लोगो ने बधाई दी
इस अवसर पर कुंदवानी ने कहा कि,बोल तो सभी सकते हैं, लेकिन लिखना बहोत कठिन होता है,ऐसे गिने चुने लोग ही होते हैं, इसमें महक ने सुंदर काव्य संग्रह की पुस्तक लिखकर साबित कर दिखाया है.