



भंडारा/ प्रतिनिधि नंदगोपाल फाउंडेशन भंडारा, जि. रुग्नालय रक्तपेढ़ी भंडारा, समर्पण रक्तपेढ़ी भंडारा, जीवनज्योति थेलेसिमिया व सिकलसेल सोसाइटी भंडारा, नूतन महाराष्ट्र मित्र मंडल भंडारा,भंडारा सायकल क्लब, तथा IMA भंडारा, इनके संयुक्त प्रयास से IMA हाल मे भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गयाl इस भव्य रक्तदान शिविर मे अंजली साकोरे, प्रज्वल निम्बारते,अभय आनंद, प्राची कुकडे, नवाज अंसारी, सोहन डोंगरे, वेदिका चवडे इन बच्चों ने अनेको बार थेलेसिमिया, सिकलसेल से जूझ रहे बच्चों के लिए स्वेच्छा रक्तदान कर उनकी जान बचाने वाले समाजसेवी रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा इन्हे पुष्प व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया.. प्रितमकुमार राजाभोज ने अपने वक्तव्य मे रक्तदान के महत्व को समझाया, उन्होंने बताया की थेलेसिमिया व सिकलसेल के मरीजो को हर 15 दिन, 1 महीने मे रक्त की आवश्यकता होती है, उन्हे समय पर रक्त मिलना अति आवश्यक होता है, तो हमारा यह कर्तव्य बनता है के हम समय समय पर रक्तदान कर उनकी मदद करे, प्रितमकुमार राजाभोज का यह संदेश हैं कि मानवता को जीवित रखने के लिए रक्तदान करना जरुरी हैं, युवाओं से विनती है कि वे आगे आकर इस रक्तदान मुहिम मे अपना सहयोग दे अपने साथ और कमसे कम दो लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे तथा अपने मानव धर्म का निर्वहन करे.
इस रक्तदान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोपालरावजी लांजेवार, नंदगोपाल फाउडेशन से डॉ. यशवंत लांजेवार, जीवनज्योति थेलेसिमिया व सिकलसेल सोसाइटी से रविशंकर साकोरे, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. विजय कुनघाटकर, IMA के डॉ. भरत लांजेवार, रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ. अशोकराव ब्रामहनकर, समर्पण ब्लड बैंक से ओंकार नाखतें, नेत्र चिकित्सक डॉ. दुर्गेश पशिने, डॉ. अजीत श्रावणकर, डॉ. ईशांत कुरंजेकर, राजू खवसकर, भोजराज गौतम, हितेश खोब्रागड़े, योगेश रुपरेल, सुरेंद्र आनंद, श्रीमती शादीजा. आदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे..