![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भोपाल
भोपाल। अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा की बैठक रविवार, 16 जून को जे के अस्पताल परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जयनारायण चौकसे ने की। बैठक में आगामी 3 और 4 अगस्त को युवक – युवती परिचय सम्मेलन एवं अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा का स्थापना दिवस मनाने संबंधी तैयारियों पर विचार हुआ। आयोजन के लिए संपर्क समिति, पंजीयन समिति, प्रचार प्रसार समिति, सम्मान सहयोग समिति, भोजन समिति आदि का गठन किया गया। बैठक में एमएल राय, कल्पना राय, पूनम चौकसे, राजाराम शिवहरे, शंकरलाल राय, कौशल राय, संजय चौकसे विपिन राय, राजन सेवईवार, विपिन चौकसे, डी पी गुप्ता, आई डी राय, ओ पी गुरेले, प्रमोद राय, सुधाकर राऊत, दीप्ति राय, डॉली मालवीया, शुशीला चौकसे, ज्योति रायसहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।