
इंडियन हैडलाइन/ प्रतिनिधि
भोपाल सीहोर में आयोजित राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में आये राष्ट्रीय अर्चना जायसवाल जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कलाल जी कलचुरी सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय दीदी अर्चना जायसवाल जी, प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय जी, प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती मनीषा राय जी के द्वारा कलचुरी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान तुषार कमल पशिने को लगातार समाज के हितो में कार्य करने के लिए दिया गया इस अवसर पर देश भर से आये समाज बंधु उपस्थित रहे






Total Users : 880467
Total views : 6484722