![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया: भंडारा-गोंदिया लोकसभा के परिणाम घोषित होने के पश्चात जहां एक ओर जन सामान्य में पूर्व सांसद सुनिल मेंढे की पराजय की सर्वत्र चर्चा हो रही है, उससे कही ज्यादा कॉंग्रेस के अपेक्षाकृत कम अनुभवी एवम् नये चेहरे डॉ. प्रशांत पडोळे की विजय की बातें हो रही है । पूरी लोकसभा के परिणामों पर नजर डालने के पश्चात यह दृश्य दिखाई पड रहा है कि, जहां एक ओर बडे-बडे दिग्गज अपने-अपने क्षेत्र नही बचा सके, वही गोंदिया विधानसभा में चुनाव की धुरा संभाले पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में 35499 मतों की बढ़त भाजपा को प्राप्त हुई। इसमें कोई संदेह नही है कि महायुती में सभी दलों ने अपने-अपने स्तर पर प्रयास किए, लेकिन गोंदिया विधानसभा के चुनाव संचालन में गोपालदास अग्रवाल की इमानदार भूमिका सर्वोपरी रही तथा सब पर भारी पडी, जिसे कहीं भी नजर अंदाज नही किया जा सकता एवम् जिसकी चर्चा पूरे जिले में व्याप्त है। पूर्वी विदर्भ में जिस तरह के परिणाम उभरकर सामने आए उससे साफ दिखाई दे रहा है कि आम मतदाता भारतीय जनता पार्टी के प्रति उतना आकर्षित नही था, लेकिन गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में चित्र विपरित होने की एकमात्र वजह पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्न रहे है, जिसे उनके विरोधी भी स्वीकार कर रहे है।संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में ली अनेकों प्रचार सभाए गोपालदास अग्रवाल ने अपने विश्वसनीय साथीयों एवम् सुपुत्र प्रफुल अग्रवाल के साथ प्रत्येक ग्राम एवम् नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रभागों में अनेकों प्रचार सभाए लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नितीयों को जन-जन तक पहुॅंचाने का कार्य किया। जिसमें वे सप!ल भी रहे और यही वजह है कि गोंदिया विधानसभा के अधिकतम बुथों पर कमल निशान खिलाने में वे कामयाब रहें, जिसके प!लस्वर!प क्षेत्र में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के समर्थकों के प्रति चल रहे भ्रामक प्रचार का भी अंत हो गया।
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में चुस्त चुनावी प्रबंधन…
गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में गोदिया विधानसभा का चुनाव संचालित हो रहा था। उन्होने इस बात को सुनिश्चित किया कि कार्यकर्ताओं तक आवश्यक संसाधन पहुॅंचे जिससे चुनाव को गति प्राप्त हो सकें। गोंदिया के सर्कस मैदान पर भाजपा के राष्टिय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की विशाल सभा सफलता पूर्वक आयोजित की, जिसका परिणाम यह रहा कि संपूर्ण गोंदिया विधानसभा भाजपा के प्रचार से रंग गई जिसका फायदा गोंदिया विधानसभा में सुनिल मेंढे को बढ़त के रुप में प्राप्त हुआ।