![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
झांसी/ प्रतिनिधि
के अवसर पर मंगलवार, दिनांक 18/06/2024 को सायं 4:00 बजे से शिवहरे समाज समिति जनपद झांसी के तत्वाधान में एवं समिति अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे एड० की अध्यक्षता में, स्थान – इलाईट चौराहा झांसी में शरबत वितरण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें झांसी नगर के हजारों की संख्या में, राहगीरों ने शरबत पीकर कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसन्नता की।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री जुगल किशोर शिवहरे (पूर्व उपमहापौर ), अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे एड०, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री मनीष शिवहरे, श्री अवधेश गुप्ता, संयुक्त महासचिव श्री नीरज शिवहरे एड०, सचिव श्री जीतू शिवहरे, संगठन सचिव श्री नरेंद्र शिवहरे, श्री रोहित शिवहरे, श्री रामचंद्र शिवहरे (फौजी), श्री केशव शिवहरे (चिरगांव) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त महासचिव श्री नीरज शिवहरे एड० द्वारा किया गया एवं समापन के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के सहयोग के प्रति श्री अतुल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
आयोजक
शिवहरे समाज समिति, जनपद झांसी