



इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा
जागतिक रक्तदाता दिवस पर भंडारा प्रधान डाकघर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, भंडारा डाकघर के सहायक अधीक्षक सुजीत लांडगे, पोस्ट मा. राजू सिनगंजुड़े, सहायक पोस्ट मा. श्रीमती मनीषl वादगांवकर, सामाजिक कार्यकर्ता प्रितमकुमार राजाभोज रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा, ईश्वर ढेंगे व रक्तपेढ़ी के प्रशांत बडोले अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेl इस शिविर मे अमोल ठवकर, सौरभ सिंग, नितिन कोडापे, नितेश लादे, जैसिंग यादव, अश्विन कोसरे, गजेंद्रसिंह भदौरिया, इकबाल शेख, प्रणय करवदे, प्रशांत पार्धि, सुजीत लांडगे, पंकज शर्मा, मनीष खड़गे, रिंकू मल्होत्रा आदि ने रक्तदान किया कर जागतिक रक्तदाता दिवस मनाया तथा सभी रक्त दाताओं को रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, और कहा की इसी तरह सभी कार्यालयों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता तयार हो सके