![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भोपाल सिहोर/ प्रतिनिधि
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय बैठक रविवार को सीहोर के क्रीसेंट होटल में संपन्न हुई। राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. अर्चना जायसवाल ने कहा कि आज संपूर्ण भारत नहीं विदेश में भी राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ परिवार के स रूप में कार्य कर रहा है। हम सभी मिलकर समाज एकीकरण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूरे भारतवर्ष में भगवान श्रीसहस्रार्जुन के मंदिर निर्माण कार्य एवं प्रचार-प्रसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अनेक पुरानी रूढ़िवादिता के खिलाफ मंथन किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि भोपाल महापौर मालती राय ने कहा कि भगवान राज राजेश्वर का भव्य मंदिर निर्माण महेश्वर में बने, इसलिए हम सभी मिलकर कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे।
प्रचारक:
तुषार कमल पशिने,
तुमसर, जिला भंडारा, महाराष्ट्र
संस्थापक/ अध्यक्ष
कलचुरि सेना महाराष्ट्र
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ युवा इकाई अध्यक्ष महाराष्ट्र
जय कलचुरि जय जय सहस्रबाहु जय कलार