![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भंडारा प्रतिनिधि/ इंडियन हैडलाइन
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज की और से महेश नवमी के अवसर पर राजस्थानी भवन में स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम मे समाजसेवी रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भंडारा, ललित मुंडरा, डॉ. तनवी भिंगारे, विनय धगे तथा सामान्य रुग्नालय रक्तपेढ़ी भंडारा की टीम उपस्थित रही, रक्तदूत प्रितम राजाभोज ने कहा कि प्रत्येक समाज के लोगो ने अपने समाजस्तर पर स्वेच्छा रक्तदाताओं की सूची तयार करनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर हमे कहीं और भटकने की नौबत ना आये, और थेलेसिमीय, सिकलसेल के मरीजों को समय पर रक्त मिल सके, इस शिविर मे विजेता धूत, आकांक्षा सारडा, पूनम मंत्री, लिना जाजू, प्रतिमा काबरा, सीमा लाहोटी, दिक्षा मंत्री, नंदलाल लाहोटी, राम जाजू, नंदू मुंदडा, नारायण लाहोटी, नंदलाल लाहोटी, कृष्णा धूत, अभिषेक धूत, अक्षत धूत, आयुष जाजू, मुकेश मंत्री, रजत झांवर्, राघव सारडा, बनवारीलाल काबरा, रौनक झवर, वसंत लाहोटी, महेश मंत्री, चेतन झवर, रूपेश मंत्री, पवन लाहोटी, श्रीकृष्ण लाहोटी, राधेमोहन लाहोटी, लखन लाहोटी, श्रुति बजाज, पियूष झवर, रघुवर सारडा, गोपाल सारडा, राहुल धूत, अभिषेक लाहोटी आदि ने स्वेच्छा रक्तदान किया