



भंडारा शहर/ प्रतिनिधि
शिवतीर्थ मानव कल्याणकारी बहुउद्देशीय संस्था, खराशी व कहालकर दुख निवारक दवाखाना, भंडारा द्वारा शांतिवन बौद्ध विहार, पात्री (चिचाड), ता. पवनी, जि. भंडारा. मे आयोजित अखिल भारतीय ध्रुव तारा अपंग क्रांतिकारी सामाजिक संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव भाम्बोरे इनके जन्म दिवस पर आयोजित भव्य आरोग्य शिविर मे समाजसेवी रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भंडारा इन्हे रक्तदान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने हेतू सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया, प्रितमकुमार राजाभोज ने सभा को संभोदित करते हुआ कहा कि, थालेसिमिया, सिकलसेल, गर्भवती माताओं को लगने वाले रक्त के लिए लोग मारे मारे भटकते रहते हैं, रक्त की पूर्तता करने के लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर स्वेच्छा रक्त दाताओं की सूची तयार कि जाए तथा हर घर ब्लड डोनर हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए, इस कार्य से गाँव से आने वाले मरीजों को बहुत सहायता मिलेगी, तथा प्रत्येक व्यक्ति ने अन्य दो व्यक्ति को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अक्षय कहालकर, प्रमुख अतिथि मा. जि. सभापति चंद्रशेखर टेम्भुर्ने, संविधान संघर्ष समिति के जि. अध्यक्ष रोशन जम्भुल्कर, किसान संघटन के अध्यक्ष सदानंद धारगांवे, सत्य साई संघटन के डॉ. टेम्भेकर, रविंद्र नगपुरे, सुरेश मोहबे, विलास केजरकर, कलचुरी सेना महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री तुषार कमल पशिने आदि उपस्थित रहे