![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/गोंदिया
५ जून को हर वर्ष पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इसी अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने वृक्षारोपण कर पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ का नारा दिया और सभी नागरिको से आव्हान किया है की प्रत्येक नागरिक ने वृक्षारोपण करना चाहिए. विकास के नाम पर अनेक पेड़ो को काटा जा रहा है अनेक जंगलो को नष्ट कर दिया जाता है जिसके वजह से वातावरण में काफी बदलाव देखने को मिले है. पेड़ से ऑक्सीजन प्राप्त होता है और पर्यावरण के संरक्षण करने के लिए पेड़ो का होना आवश्यक है ऐसा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिल्हाप्रमुख पंकज यादव ने कहा.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख पंकज एस यादव ने अपने हाथो से वृक्षारोपण किया और सभी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण करने का संकल्प लिया और शपथ ली सभी को पेड़ लगाने के लिए आव्हान भी किया.