![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
भोपाल प्रतिनिधि / सुधाकर राऊत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट सीहोर स्थित क्रिसेंट रिसोर्ट में रविवार 9 जून को होगी राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की बैठक होगी और होगा सामाजिक मंथन बैठक में मुख्य रूप से रा.क.ए. महासंघ कि संयोजक डॉ.अर्चना जायसवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज चौकसे,कार्यकारी अध्यक्ष शिवचरण हांडा,प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय,प्रदेश महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा राय,युवा प्रदेश अध्यक्ष सुशील शिवहरे सहित अनेक देश प्रदेश के पधाधिकारीयो की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
रा.क.ए. महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने बताया कि संघठन की संयोजक डॉ.अर्चना जायसवाल का उद्देश सदैव समाज हित सर्वोपरि रहा है और रहेगा।समाज एकीकरण के अथक प्रयास करते हुए आज हम अनेक संगठनों को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम है आज किसी भी संघठन का कार्यक्रम आयोजन हो उसमे समाज के अन्य संघठन के पदाधिकारी गण आ जा रहे हैं।सीहोर में 9 जून को होने जा रहे आयोजन में शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।साथ में मुख्य कार्यकारणी,महिला कार्यकारणी और युवा कार्यकारणी द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए पदोंत्रती भी की जा सकती है। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ सामाजिक संघठन है वर्तमान में भारत ही नहीं विदेश में भी सक्रिय रहकर कार्य कर रहा है जिसका परिणाम इसमें समाज के अनेक वर्गो को जोड़कर समाज हित में कार्य किए जा रहा है। समाज में एकीकरण की सक्त आवश्कता है संघठन में सभी पधाधिकारी को उचित सम्मान दिया जाता है यही कारण आज रा.क.ए. महासंघ समुद्र बन गया है।इस आयोजन में अनेक प्रांतों से पदाधिकारी शामिल होने की सूचना प्राप्त हो चुकी है आयोजन गरिमामय बना रहे इस हेतु अलग अलग समिति को कार्य दिया जा रहा है। संघठन समाज हित में कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।इस आयोजन को सफल बनाने की अपील राजेश राय उज्जैन,भगवत जायसवाल पन्ना, नरेन्द्र धुवारे बालाघाट,महेश शिवहरे छिंदवाड़ा,जुगलकीशोर राय,धनेन्द्र धुवारे राजन सेवईवार भोपाल, मनीष राय डिंडोरी,महादेव शिवहरे,सुधाकर राऊत भोपाल,राजेश जायसवाल देवास,रागिनी जायसवाल बुरहानपुर, डॉली मालवीया भोपाल,सुनीता शिवहरे छतरपुर,सारिका चौकसे इंदौर,कला गंगभोज भोपाल, अंजलि तुषार पशिने तुमसर भंडारा सहित अनेक समिति के पदाधिकारी गण द्वारा की गई है।रविवार को होने जा रहा आयोजन अपने आप में अनूठा रहेगा।
सुधाकर राऊत
मरठा कलार समाज भोपाल
रा क. ए. महासंघ मध्यप्रदेश